Hindi Newsदेश न्यूज़Leave of doctors paramedical personnel canceled ahead of Amarnath Yatra in Jammu and Kashmir - India Hindi News

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा से पहले चिकित्सकों, पैरामेडिकल कर्मियों की छुट्टियां रद्द

एक परिपत्र के अनुसार, ''श्री अमरनाथ जी यात्रा के मद्देनजर, मातृत्व अवकाश और चिकित्सा आधार पर मंजूर अवकाश को छोड़कर डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ की 19 जून से सभी तरह की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। ''

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, जम्मूWed, 24 May 2023 09:38 PM
share Share

वार्षिक अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर 19 जून से प्रसूति और चिकित्सा आधार पर दी गई छुट्टियों को छोड़कर चिकित्सकों और पैरामेडिकल कर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई से अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से शुरू होगी।

स्वास्थ्य सेवा (जम्मू) के निदेशक राजीव के. शर्मा द्वारा जारी एक परिपत्र के अनुसार, ''श्री अमरनाथ जी यात्रा के मद्देनजर, मातृत्व अवकाश और चिकित्सा आधार पर मंजूर अवकाश को छोड़कर डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ की 19 जून से सभी तरह की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। '' तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे के, दो महीने चलने वाली यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले जम्मू आधार शिविर से कश्मीर के लिए रवाना होने की उम्मीद है। 

शर्मा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, चिकित्सा अधीक्षकों और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को यात्रा अवधि के दौरान पर्याप्त स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के अवकाश आवेदनों को स्वीकृत या अग्रेषित नहीं करने का भी निर्देश दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें