Hindi Newsदेश न्यूज़Learn how often earth shakes earth and felt earthquake shocks

जानें देश-दुनिया में कब-कब हिली धरती और महसूस किए गए भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तराखंड, यूपी और चंडीगढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र रुद्रप्रयाग बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है। राहत की बात है कि इन झटकों में अभी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्ली Wed, 6 Dec 2017 09:54 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तराखंड, यूपी और चंडीगढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र रुद्रप्रयाग बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है। राहत की बात है कि इन झटकों में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।   

आईए अब आपको बताते हैं देश -दुनिया में कब-कब महसूस किए गए भूकंप के झटके
1 जून 2017: दिल्ली-एनसीआर में सुबह लगभग 4 बजे भूकंप के झटके आए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.7 रही जबकि दूसरी बार भूकंप सुबह 8.13 बजे आया। दोनों झटकों का केंद्र हरियाणा का रोहतक रहा
11 फरवरी, 2017- फिलीपींस के सुरिगाओ शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.5 दर्ज की गई थी। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 लोग घायल हो गए। 
13 नवंबर, 2016- न्यूज़ीलैंड के द्क्षिणी द्वीप में 7.8 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के झटकों के असर से दो लोगों को मौत हो गई है
25 अप्रैल, 2015-  नेपाल में रिक्टर स्केल पर 7.9 तीव्रता का एक भूकंप आया, जिसका केंद्र था लामजुंग जिला। 
23 नवंबर, 2014- चीन में 6.3 तीव्रता का एक भूकंप आया, दो लोग की मौत। 
23 नवंबर, 2014- जापान में 6.7 तीव्रता का एक भूकंप आया, जिसमें 50 लोग घायल हुए, जबकि 10 घर गिर गए। 
5 मई, 2014- बंगाल की खाड़ी में 6 तीव्रता का एक भूकंप आया, जिसके झटके भारत में महसूस किये गए।
25 सितंबर, 2013- पाकिस्तान के सुदूरवर्ती दक्षिण-पश्चिम प्रांत बलूचिस्तान में 7.7 तीव्रता का एक भूकंप आया, जिसमें 300 से अधिक लोग मारे गए। 
20 अप्रैल, 2013- दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में 6.6 तीव्रता का एक भूकंप आया, जिसमें लगभग 150 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। 
20 सितंबर, 2011- सिक्किम में 6.8 तीव्रता का एक भूकंप आया, जिसमें 68 लोग मारे गए, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए। 
22 सितबंर, 2009- भूटान में 6.3 तीव्रता का एक भूकंप आया, जिसमें 10 लोग मारे गए। 
8 अक्टूबर, 2005- उत्तरी पाकिस्तान में 7.6 तीव्रता का एक भूकंप आया, जिसमें 86 हजार लोग मारे गए, 69 हजार से अधिक लोग घायल हुए। 
26 दिसंबर, 2004- एशियाई प्रशांत के देशों में 9.3 तीव्रता का एक भूकंप आआ, जिसमें दो लाख से अधिक लोग मारे गए। 
26 जनवरी, 2001- गुजरात के भुज में 7.7 तीव्रता का एक भूकंप आआ, जिसमें 10 हजार से अधिक लोग मारे गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें