आपकी कुर्सी बहुत मजेदार है; जया बच्चन की बात पर राज्यसभा में लगे ठहाके, दिलचस्प था नजारा
जया बच्चन ने सभापति की चेयर और नए बने संसद भवन को लेकर चुटकी ली, जिसका जवाब भी जगदीप धनखड़ ने चुटीले अंदाज में दिया। राज्यसभा में यह नजारा काफी दिलचस्प था, सारा सदन ठहाके लगाने लगा।

राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल को लेकर गुरुवार को बहस के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। विधेयक पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच हल्की-फुल्की मगर रोचक बातचीत हुई। जया बच्चन ने सभापति की चेयर और नए बने संसद भवन को लेकर चुटकी ली, जिसका जवाब भी जगदीप धनखड़ ने चुटीले अंदाज में दिया। बता दें आरक्षण विधेयक पर चर्चा के दौरान पार्टी लाइनों से परे कई महिला सांसदों ने राज्यसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता की। इसी क्रम में जया बच्चन भी राज्यसभा में चेयर पर बैठी थीं।
बहस के दौरान जया बच्चन ने महिला आरक्षण को एक महान मिसाल बताया और इसे जारी रखने को कहा। नए बने संसद भवन पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, "यह दिखावटी नहीं होना चाहिए, अन्यथा इस सदन की महिलाएं आपको प्लास्टिक सर्जन करार देंगी।" जया बच्चन की टिप्पणी के बाद धनखड़ ने मजाक में कहा, "मैं आपकी मारक क्षमता को जानता हूं।" राज्यसभा की चेयर पर टिप्पणी करते हुए जया बच्चन ने कहा, "सर आपकी कुर्सी बहुत मजेदार है… यह झूले की तरह आगे पीछे होती रहती है। अब मुझे पता चला कि आप यहां इतनी देर तक कैसे बैठते हैं।"
विधेयक पर अभिनेत्री से सपा नेता बनीं जया बच्चन ने कहा कि उनकी पार्टी इसका समर्थन करती है लेकिन उन्होंने मांग की कि इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग और मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को भी शामिल किया जाना चाहिए। जनगणना और परिसीमन प्रक्रिया पर निर्भर इस बिल को उन्होंने जल्द से जल्द लागू होने की अटकलों के बीच इसके उचित तरह से लागू करने पर जोर दिया।
लोकसभा के साथ-साथ राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का प्रावधान करने वाला विधेयक गुरुवार को उच्च सदन में सर्वसम्मति से पारित हो गया। इससे पहले, बुधवार को यह विधेयक लोकसभा में विधायी परीक्षण में सफल रहा क्योंकि इसे पक्ष में 454 और विरोध में सिर्फ दो वोटों के भारी बहुमत से पारित किया गया। बाद में संसद के दोनों सदनों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।