दाऊद इब्राहिम को दिया गया जहर? इजरायल को मिली 'सबसे बड़ी सुरंग'; टॉप-5 न्यूज
हमास की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'हमास आंदोलन कैदियों की अदला-बदली पर तब तक कोई बातचीत नहीं करने की अपनी स्थिति दोहराता है जब तक कि हमारे लोगों के खिलाफ सैन्य अभियान समाप्त नहीं हो जाता।'
मुंबई हमलों का गुनहगार और वांछित आतंकवादी दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में जहर देने की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक उसे पाकिस्तान के बड़े शहरों में से एक कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, कड़ाके की सर्दी के बीच देश के दक्षिणी राज्यों मे मौसम विभाग ने भारी से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने तमिलनाडु राज्य के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार सुबह की टॉप-5 न्यूज...
LAC पर हिमाकत नहीं करेगा दुश्मन! असम राइफल्स के जवानों की भी तैनाती का प्लान
असम राइफल्स बड़े पैमाने पर ऑपरेशनल बदलाव की तैयारी में है ताकि जरूरत पड़ने पर उसे वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तैनात किया जा सके। साथ ही इसके जवान पूर्वोत्तर में उग्रवाद विरोधी अभियानों और भारत-म्यांमार सीमा की रक्षा करना भी जारी रखेंगे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले से परिचित अधिकारियों ने कहा कि पिछले महीने शिलांग में असम राइफल्स महानिरीक्षक सम्मेलन हुआ था जिसमें इस मुद्दे पर भी चर्चा की गई। पढ़ें पूरी खबर...
भारत का एक और दुश्मन गिन रहा अंतिम सांस? दाऊद भर्ती; जहर देने की आशंका
मुंबई हमलों का गुनहगार और वांछित आतंकवादी दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में जहर देने की अफवाह है। खबर के मुताबिक उसे पाकिस्तान के बड़े शहरों में से एक कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही इस बारे में कोई जानकारी नहीं हो पाई कि जहर किसने दिया। खबर है कि दाऊद को अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। कहा जा रहा है कि अस्पताल की उस मंजिल पर उसका इलाज चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर...
सर्दी के सितम के बीच तीन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, आज स्कूल बंद
कड़ाके की सर्दी के बीच देश के दक्षिणी राज्यों मे मौसम विभाग ने भारी से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने तमिलनाडु राज्य के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। केरल और लक्षद्वीप में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम की चेतावनी के बाद स्टालिन सरकार ने आज प्रभावित जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर...
हमास को बड़ा झटका, इजरायल को मिली 'सबसे बड़ी सुरंग'; देखें वीडियो
हमास के खिलाफ कार्रवाई में जुटी इजरायली सेना को एक सुरंग के तौर पर बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने इसे हमास के नेटवर्क की 'सबसे बड़ी' सुरंग करार दिया है। कहा जा रहा है कि इस 4 किमी टनल के लिए जरिए वाहनों के जरिए भी आवाजाही संभव है। सेना ने यह भी दावा किया है कि टनल में भारी मात्रा में रखे गए हथियार भी मिले हैं, जिनका इस्तेमाल हमले के लिए किया जाना था। पढ़ें पूरी खबर...
एनिमल और सैम बहादुर के लिए कैसा रहा वीकेंड? जानिए बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' और विकी कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' बॉक्स ऑफिस पर एक साथ ही रिलीज हुई थीं। शुरू में रणबीर की फिल्म भले ही विकी की 'सैम बहादुर' पर हावी होती दिखाई पड़ी लेकिन आगे चलकर दोनों ही फिल्में अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट जोन में जाने में कामयाब रहीं। बीते रविवार को दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस अच्छा रहा और खूब टिकट बिके, चलिए जानते हैं दोनों फिल्मों का 17वें दिन तक की कमाई का हाल। पढ़ें पूरी खबर...