Hindi Newsदेश न्यूज़Kuwait Fire PM Mod took immediate action sent minister of state for External Affairs abroad to help Indians - India Hindi News

कुवैत अग्निकांड के बाद PM मोदी ने की हालात की समीक्षा, भारतीयों की सहायता के लिए फौरन मंत्री को भेजा

Kuwait Fire: दक्षिणी कुवैत के अल-मंगफ में बुधवार को छह मंजिला एक आवासीय इमारत में भीषण आग लगने की घटना में 40 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 June 2024 09:26 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत अग्निकांड पर एक समीक्षा बैठक की है और त्वरित कार्यवाही करते हुए विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह को कुवैत जाने का निर्देश दिया है। कुवैत में एक आवासीय इमारत में आग लगने के कारण बड़ी संख्या में भारतीयों की मौत और हताहतों की संख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री ने राहत कार्यों की निगरानी एवं कुवैत सरकार के साथ समन्वय के लिए विदेश राज्य मंत्री को वहां भेजने का निर्देश दिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यहां एक्स पर अपनी पोस्ट में यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्देश दिया है, विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह आग त्रासदी में घायल हुए लोगों की सहायता की निगरानी करने और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए लोगों के शवों को शीघ्र स्वदेश वापस लाने के मकसद से स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय करने के लिए तत्काल कुवैत रवाना हो रहे हैं।”

बता दें कि दक्षिणी कुवैत के अल-मंगफ में बुधवार को छह मंजिला एक आवासीय इमारत में भीषण आग लगने की घटना में 40 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। कुवैत के अधिकारी राहत एवं बचाव में जुटे हुए हैं तथा मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पायी है। ये भीषण हादसा बुधवार को स्थानीय समयानुसार तड़के 4 बजे के करीब हुआ।

प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस हादसे पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि कुवैत में भारतीय दूतावास स्थिति पर बराबर नजर रखे हुए है। कुवैत में भारतीय राजनायिक मिशन के अधिकारी वहां के प्रशासन के साथ मिलकर प्रभावित लोगों की सहायता में जुटे हुए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें