चुनाव में 'AAP' की हालत पर विश्वास ने तंज कसा, जानें- क्या कहा
कुमार विश्वास ने शनिवार को पूर्वोत्तर राज्यों के चुनावी नतीजों को लेकर आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि 'आप' को वहां पर एक भी सीट नहीं मिली है बल्कि एक राज्य में उसे नोटा से भी...
कुमार विश्वास ने शनिवार को पूर्वोत्तर राज्यों के चुनावी नतीजों को लेकर आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि 'आप' को वहां पर एक भी सीट नहीं मिली है बल्कि एक राज्य में उसे नोटा से भी कम वोट मिले हैं।
कुमार ने ट्वीटर पर लिखा, 'अपने असुरक्षाग्रस्त वैचारिक पतन पर विचार करने की अपेक्षा मतदान व मतगणना की प्रक्रियाओं पर प्रश्न खड़े करने वाले नवपतित आंदोलनकारियों को जनता ईवीएम की बजाए उंगलियों पर गिनने योग्य वोट दे रही है।'
बता दें, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल व उनकी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने पंजाब विधानसभा चुनाव, दिल्ली नगर निगम और यूपी चुनाव के बाद ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था। पार्टी ने कई दिनों तक ईवीएम का मुद्दा उठाया। हालांकि कुमार विश्वास ने उस दौरान अपनी पार्टी के इस मत से असहमति दिखाई थी। उनका कहना था कि आप को ईवीएम पर निशाना साधने की बजाए अपनी हार के कारणों की विवेचना करनी चाहिए। उसके बाद केजरीवाल व दूसरे नेताओं ने कुमार विश्वास के इस बयान पर खासी नाराजगी जताई थी।