Hindi Newsदेश न्यूज़Kolkata customs officials caught man US dollars hundreds sealed pan masala sachets video - India Hindi News

पान मसाला के पाउच में छिपाए हजारों डॉलर, बैंकॉक भागने की कोशिश नाकाम; कस्टम विभाग ने जारी किया Video

पान मसाला के पाउच से डॉलर की बरामदगी का वीडियो सामने आया है। इसमें एक सीमा शुल्क अधिकारी पाउच को फाड़ते हुए नजर आ रहा है। बड़े ही करीने से 10 डॉलर के नोटों को अंदर छिपाकर रखा गया है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, कोलकाताMon, 9 Jan 2023 07:28 PM
share Share

तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब होन के लिए बड़े ही अजीबोगरीब तरीके अपनाते हैं। एक ऐसा ही मामला कोलकाता से सामने आया है, जहां पान मसाला के पाउच में डॉलर छिपाकर ले जाया जा रहा था। कस्टम अधिकारियों ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। रिपोर्ट के मुताबकि, गुटखे के सैकड़ों पैकेट में कुल 32 लाख रुपये छिपाकर रखे गए थे। इस रकम को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुंचाना था।

बताया जा रहा है कि एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के अधिकारियों को पहले ही इस बारे में सूचना मिल गई थी, जिसके आधार पर कोलकाता सीमा शुल्क विभाग ने आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया। अधिकारियों ने जब संदिग्ध व्यक्ति के चेक-इन बैगेज की तलाशी ली तो पान मसाला के सैकड़ों पैकेट देखकर हैरान रह गए। जह इन पाउच को फाड़ा गया तो इसके अंदर डॉलर भरे गए थे। जांच के दौरान कुल 40,000 डॉलर बरामद हुए जिनका मूल्य रुपये में 32,78,000 है।

बड़े करीने से पाउच के अंदर रखे गए डॉलर
पान मसाला के पाउच से डॉलर की बरामदगी का वीडियो सामने आया है। इसमें एक सीमा शुल्क अधिकारी पाउच को फाड़ते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि बड़े ही करीने से 10 डॉलर के नोटों को अंदर छिपाकर रखा गया है। नोटों को हल्की सी प्लास्टिक के जरिए सील किया गया है। साथ ही पाउच के अंदर पान मसाला जैसी गंध वाला पाउडर मारा गया है। पाउच से लबालब भरा एक बड़ा सा ट्रॉली बैग भी देखा जा सकता है।

1.07 करोड़ रुपये का सोना जब्त
वहीं, आंध्र प्रदेश में राजस्व अधिकारियों ने विशाखापत्तनम में 2 लोगों को गिरफ्तार कर 1.07 करोड़ रुपये मूल्य का 1 किलो 860 किलोग्राम सोना जब्त किया है। सोने की तस्करी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर विशाखापत्तनम क्षेत्रीय यूनिट के डीआरआई के अधिकारियों ने यह ऐक्शन लिया। ऑफिसर्स ने कोलकाता से शालीमार-सिकंदराबाद एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12773) से आए सोने के तस्कर सहित 2 लोगों को विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर रोका और उसे भी जो 5 जनवरी की तड़के तस्करी का सोना प्राप्त करने के लिए रेलवे प्लेटफॉर्म पर आया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें