Hindi Newsदेश न्यूज़Know who is living in the house of the Burari where 11 deaths occurred together

जानिए, बुराड़ी के उस घर में कौन रह रहा है, जहां एक साथ हुई थी 11 मौतें

दिल्ली के बुराड़ी इलाके के संत नगर में पिछले साल एक घर के ग्यारह सदस्यों की मौत की खबर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। चुंदावत परिवार की इस मिस्ट्री को सुलझाने में पुलिस को कई दिन लगे और उसके...

शिव सन्नी (हिटी) नई दिल्ली।Wed, 26 June 2019 04:29 PM
share Share

दिल्ली के बुराड़ी इलाके के संत नगर में पिछले साल एक घर के ग्यारह सदस्यों की मौत की खबर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। चुंदावत परिवार की इस मिस्ट्री को सुलझाने में पुलिस को कई दिन लगे और उसके बाद पता चला कि किसी तंत्र मंत्र साधना के चक्कर में ये ग्यारह मौत हुई है।

इस घटना को अब 1 जुलाई को एक साल होने जा रहा है। पिछले साल अक्टूबर में यहां पर कारपेंटर का काम करने वाले दो भाई जब रहने के लिए बुराड़ी के इस घर में आए तो पड़ोसियों ने उन्हें इस घर से दूर ही रहने को कहा।

ग्यारह मौत और अदृश्य शक्तियों की अफवाहों से परे अहमद अली और उसके भाई अफसर अली ने उस घर में रहने का फैसला किया।

चुंदावत परिवार के साथ पिछले करीब आठ वर्षों से जुड़े रहे 30 वर्षीय अहमद ने कहा- अगर कोई हमारे फैसले पर सवाल उठाता था तो मैं उनसे यह पूछता था कि क्या उन्होंने उस वक्त अपने घर को खाली कर दिया जब उनके परिवार के किसी सदस्य की मौत हो गई थी। यहां रहने के फैसले पर लोग बड़े अजीब ढंग से प्रतिक्रिया जाहिर करते थे।

अली ब्रदर्स उस वक्त से इस घर में रह रहे हैं जब से इस परिवार के एक मात्र बचे सदस्य दिनेश चुनावत को यह घर 14 अक्टूबर को सौंपा गया था। अली ब्रदर्स को इस घर में रहने के लिए अनुरोध करने से पहले दिनेश और उनका परिवार इस घर में दो रात तक रुके।

अगला लेखऐप पर पढ़ें