चाकू, खून से सना तौलिया और तकिया; वो अहम सबूत जो हत्यारिन मां सूचना को दिलाएंगे कड़ी सजा
बेटे की हत्या की आरोपी मां फिलहाल पुलिस की कस्टडी में है। इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में पुलिस फिलहाल जुटी है। मगर वह कौन सी चीजें थीं, जिसके जरिए पुलिस बच्चे की हत्यारिन मां तक पहुंची।
अपने चार साल के बच्चे को मौत के घाट उतारने वाली बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ इन दिनों चर्चा में है। बेटे की हत्या की आरोपी मां फिलहाल पुलिस की कस्टडी में है। इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में पुलिस फिलहाल जुटी है। मगर वह कौन सी चीजें थीं, जिसके जरिए पुलिस बच्चे की हत्यारिन मां तक पहुंची। एनडीटीवी की रिपोर्ट की मानें तो पुलिस चाकू, तौलिया और तकिए जैसी आम चीजों के जरिए सूचना सेठ तक पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक, सेठ गोवा में जिस सर्विस अपार्टमेंट में रुकी थी वहां से ये तीन चीजें बरामद हुईं। सूचना सेठ 6 जनवरी को इस अपार्टमेंट में चेक इन किया था और 8 जनवरी तक वहीं रुकी थी।
सूचना सेठ तक कैसे पहुंची पुलिस
कथित तौर पर अपने बेटे की हत्या को अंजाम देने के बाद सूचना सेठ उसकी लाश को एक बैग में भर दिया और सोमवार को कर्नाटक भागने के लिए टैक्सी में सवार हो गई। रिपोर्ट की मुताबिक, जब अपार्टमेंट के कर्मचारी कमरे की सफाई करने गए तो उन्हें तौलिए पर खून के धब्बे मिले। स्टाफ ने तुरंत पुलिस को बताया। होटल के स्टाफ ने बताया कि सेठ एक बहुत ही भारी बैग अपने साथ ले गई थी, वहीं इस दौरान उसका बेटा नजर नहीं आया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि चार साल के बच्चे की कपड़े के टुकड़े या तकिए से दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने पहले कहा था कि आरोपी ने अपनी कलाई काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की होगी और बाद में खून को रोकने के लिए तौलिये का इस्तेमाल किया होगा। जब पुलिस ने खून के बारे में आरोपी से पूछा तो उसने इसे पीरियड्स का बहाना बना दिया।
क्या था हत्या का मकसद
महिला के अपने चार साल के बेटे की हत्या क्यों की इसकी सटीक वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन, शुरुआती जांच में पता लगा है कि पति से तलाक के चल रहे केस में अदालत ने उसे आदेश दिया था कि वह बेटे की सप्ताह में एक बार उसके पिता से वीडियो कॉलिंग पर बात कराए। इस फैसले के बाद महिला काफी नाराज और आहत थी। अधिकारी ने कहा, "हमें आरोपी की छह दिन की पुलिस हिरासत मिली है और हम उससे गहन पूछताछ करेंगे।"
कहां है सूचना सेठ का पति
पुलिस अधीक्षक (उत्तरी गोवा) निधिन वलसन ने कहा कि महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और बेंगलुरु में रह रही थी, जबकि उसका पति केरल से है। वाल्सन ने कहा, महिला का पति फिलहाल जकार्ता (इंडोनेशिया) में हैं और उन्हें घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।