kisan samman nidhi yojana beneficiaries farmers to get 11th installment by pm modi htgp - India Hindi News प्रधानमंत्री मोदी कल जारी करेंगे किसान सम्मान योजना की 11वीं किस्त, खाते में आएंगे इतने रुपये, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newskisan samman nidhi yojana beneficiaries farmers to get 11th installment by pm modi htgp - India Hindi News

प्रधानमंत्री मोदी कल जारी करेंगे किसान सम्मान योजना की 11वीं किस्त, खाते में आएंगे इतने रुपये

संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय योजनाओं के कुछ लाभार्थी भी सीधे जुड़ेंगे। पीएम मोदी ने खुद सोमवार को एक ट्वीट के जरिए इसके बारे में बताया है।

Gaurav लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 May 2022 08:43 PM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री मोदी कल जारी करेंगे किसान सम्मान योजना की 11वीं किस्त, खाते में आएंगे इतने रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 31 मई को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से देश के किसानों को किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी करेंगे। इस दौरान वह विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद भी करेंगे। इस संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय योजनाओं के कुछ लाभार्थी भी सीधे जुड़ेंगे। पीएम मोदी ने खुद सोमवार को एक ट्वीट के जरिए इसके बारे में बताया है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम-किसान योजना के तहत 31 मई को करीबन 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि कल 31 मई को 'गरीब कल्याण सम्मेलन' में भाग लेने के लिए शिमला में रहूंगा। यह एक विशेष पहल है जो लोगों और निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच संबंध को गहरा करती है। इस दौरान पीएम किसान की 11वीं किस्त भी जारी की जाएगी।

इससे पहले कृषि मंत्रालय ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश के शिमला में पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त जारी करेंगे। वह गरीब कल्याण सम्मेलन के एक हिस्से के तौर पर केंद्र सरकार की 16 योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभान्वित होने वाले लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संवाद भी करेंगे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वीं किस्त में सरकार 21000 करोड़ रुपये की जारी करेगी। पीएम-किसान योजना के लाभार्थी किसानों को 6000 रुपये सालाना वित्तीय सहायता दी जाती है। सरकार इसे 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में देती है। यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है।

प्रधानमंत्री मोदी जिन प्रमुख योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे, उनमें पीएम आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम उज्जवला योजना, पोषण अभियान, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, एक देश एक राशनकार्ड, पीएम मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत अभियान व जल जीवन मिशन शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के आठ साल पूरे होने पर यह प्रमुख कार्यक्रम होगा। चूंकि हिमाचल प्रदेश में इस साल के आखिर में चुनाव है, ऐसे में शिमला में कार्यक्रम किए जाने का अपना राजनीतिक महत्व भी है। इस दौरान शिमला के रिज मैदान में मोदी एक सभा को भी संबोधित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।