Hindi Newsदेश न्यूज़Kashmiri people paid a heavy price of Indo Pak conflict says Mehbooba

भारत-पाक संघर्ष की कश्मीरियों ने भारी कीमत चुकाई : महबूबा

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि कश्मीरियों ने भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद की भारी कीमत चुकाई है और उन्हें उम्मीद है कि देश भी कश्मीरियों की पीड़ा को...

एजेंसी श्रीनगर। Sat, 26 Jan 2019 10:47 PM
share Share

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि कश्मीरियों ने भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद की भारी कीमत चुकाई है और उन्हें उम्मीद है कि देश भी कश्मीरियों की पीड़ा को समझेगा।

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने शनिवार को अपने ट्विटर पर लिखा, दोनों पड़ोसियों के बीच टकराव की कश्मीरियों ने अपने जीवन की भारी कीमत चुकाई है। आशा है कि देश हर कश्मीरी की इस पीड़ा को समझने की कोशिश करेगा।

इस बीच, आतंकवादी से सैनिक बने लांस नायक नजीर अहमद वानी को शांति के दौरान देश के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित किए जाने पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने संघर्ष के दोनों पक्षों को अनुभव किया है। पहले वह आतंकवाद की राह पर थे और बाद में इसे छोड़कर सैनिक बने और देश की आन बान के लिए अपने प्राणों की शहादत दे दी।

उन्होंने लिखा, उनके परिवार को अशोक चक्र प्राप्त करते हुए देखकर हर्ष होता है। नजीर वानी के संघर्ष में दोनों पक्ष दिखाई देते हैं। पहले एक आतंकवादी के रूप में और फिर एक सैनिक के रूप में। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को दिल्ली में वानी की पत्नी और मां को यह पुरस्कार प्रदान किया। गौरतलब है कि 25 नवंबर 2018 को कश्मीर के बटगुंड के पास हीरापुर गांव में लांस नायक वानी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें