Karnataka Udupi Woman Her three Sons Including Minor Stabbed murder - India Hindi News कर्नाटक में सनसनीखेज हत्याकांड; मां और उसके 3 बच्चों की चाकू मारकर हत्या, एक महिला की हालत गंभीर , India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Karnataka Udupi Woman Her three Sons Including Minor Stabbed murder - India Hindi News

कर्नाटक में सनसनीखेज हत्याकांड; मां और उसके 3 बच्चों की चाकू मारकर हत्या, एक महिला की हालत गंभीर

रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता का पति खाड़ी देश में काम करता है। उडुपी जिले के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, बेंगलुरुSun, 12 Nov 2023 08:08 PM
share Share
Follow Us on
कर्नाटक में सनसनीखेज हत्याकांड; मां और उसके 3 बच्चों की चाकू मारकर हत्या, एक महिला की हालत गंभीर

कर्नाटक के उडुपी जिले में रविवार को अज्ञात हमलावर ने एक ही परिवार के 4 सदस्यों की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, एक नकाबपोश व्यक्ति जबरन घर में घुसा और हसीना व उसके तीन बच्चों पर बेरहमी से हमला कर दिया। इस हमले में एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना जिले के केमन्नू इलाके की है। हसीना की उम्र 46 साल थी और उसके क्रमश: 23, 21 और 12 साल के थे।

सूत्रों ने बताया कि पीड़िता का पति खाड़ी देश में काम करता है। उडुपी जिले के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच जारी है। इस हत्याकांड को लेकर इलाके में दहशत भरा माहौल है। स्थानीय लोग डरे हुए हैं। पड़ोस की एक लड़की ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि हंगामे की आवाज सुनकर वह घटनास्थल पर पहुंची। यहां मौजूद संदिग्धों ने उसे भी धमकी दी जिससे वह बहुत डर गई। 

महाराष्ट्र में युवक की हत्या का आरोपी व्यक्ति यूपी से गिरफ्तार
दूसरी ओर, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आपसी विवाद के बाद 19 वर्षीय एक युवक की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर से 40 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अपराध यूनिट-2 के सीनियर पुलिस निरीक्षक सचिन चौधरी ने बताया कि 8 नवंबर को ठाणे के भिवंडी इलाके में नारपोली पुलिस थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था, जिसके बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। चौधरी के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने के साथ तकनीकी व खुफिया जानकारी के आधार पर पीड़ित की पहचान की गई।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।