Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Karnataka minister compared Devegowda grandson who is embroiled in a sex scandal to Krishna - India Hindi News

कांग्रेस नेता ने सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना की तुलना भगवान कृष्ण से की, भड़क गई भाजपा

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा,

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, बेंगलुरु।Fri, 3 May 2024 01:27 AM
share Share

कर्नाटक के एक मंत्री ने सेक्स स्कैंडल मामले में आरोपी जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना की तुलना भगवान कृष्ण से करके विवाद खड़ा कर दिया है। एक वायरल वीडियो मं सिद्धारमैया सरकार में उत्पाद शुल्क मंत्री रामप्पा तिम्मापुर रेवन्ना के बारे में बोलते हुए और हिंदू देवता के साथ उनकी तुलना करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके इस बयान के बाद हंगामा खड़ा हो गया है।

रामप्पा तिम्मापुर ने कहा, "जैसा कि एमबी पाटिल ने कहा, यह पेनड्राइव मुद्दा है। देश में इससे बुरा कुछ भी नहीं हुआ है। यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकता है। भगवान कृष्ण भक्ति के साथ कई महिलाओं के साथ रहते थे। मुझे लगता है कि वह उस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते है।'' मंत्री ने विजयपुरा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कन्नड़ में बोलते हुए दिख रहे हैं।

भाजपा ने तिम्मापुर के इस्तीफे की मांग करते हुए तुरंत कांग्रेस पर हमला बोल दिया। बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व मंत्री सीटी रवि ने कहा, "कर्नाटक सरकार में कांग्रेस नेता ने भगवान कृष्ण का अपमान किया है। उन्हें तुरंत कैबिनेट और पार्टी से हटाया जाना चाहिए अन्यथा हम उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।" इसके जवाब में कांग्रेस ने खुद को तिम्मापुर की टिप्पणी से अलग कर लिया।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "मैं इस बयान की निंदा करती हूं। मैं खुद को इस बयान से अलग करती हूं। यह पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है। रेवन्ना एक राक्षस हैं। यह पार्टी का रुख नहीं है।"

वीडियो हुआ था वायरल
गौरतलब है कि प्रज्वल पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस संरक्षक एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं। वह विधायक और पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे हैं। प्रज्वल से जुड़े कुछ अश्लील वीडियो क्लिप हाल के दिनों में वायरल हुए हैं। वह हसन लोकसभा क्षेत्र में एनडीए के उम्मीदवार थे, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। इंटरनेट पर कथित वीडियो सामने आने के बाद प्रज्वल रेवन्ना ने कथित तौर पर भारत छोड़ दिया। वह जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में हैं। कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ने गंभीर आरोपों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें