इतने भी अच्छे नहीं, मोहल्ला क्लिनिक की तारीफ के बाद पलटे कांग्रेस के मंत्री दिनेश गुंडू राव
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडुराव ने शुक्रवार को पंचशील पार्क में स्थित आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक का दौरा किया। राव ने मोहल्ला क्लिनिक मॉडल की प्रशंसा की। कहा कि वे सही ढंग से संचालित हो रहे।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव शुक्रवार को सुर्खियों में रहे। इसकी वजह रही, उनका मोहल्ला क्लिनिक की तारीफ करके पलट जाना। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडुराव ने शुक्रवार को पंचशील पार्क में स्थित आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक का दौरा किया। राव ने मोहल्ला क्लिनिक मॉडल की प्रशंसा की और कहा कि वे सही ढंग से संचालित हो रहे हैं। हालांकि शाम होते-होते ही वह अपने बयान से पलट गए और उन्होंने कहा कि दिल्ली की मोहल्ला आम कोई गेम चेंजर जैसी चीज नहीं है। इसको लेकर गुंडूराव को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है।
चर्चा में रहा दौरा
दिनेश गुंडू राव का दिल्ली मोहला क्लिनिक दौरा काफी चर्चा में रहा। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री गुंडुराव के साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और कर्नाटक भवन के चिकित्सा अधिकारी कार्तिक भी थे। बयान के अनुसार, कर्नाटक के मंत्री ने क्लिनिक में उपलब्ध सुविधाओं को देखा और कर्मचारियों से बातचीत की। उस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैंने मोहल्ला क्लिनिक के बारे में बहुत कुछ सुना था और उन्हें देखना चाहता था। मैं जानना चाहता था कि वे (आप सरकार) स्वास्थ्य नीतियों को कैसे लागू करते हैं।
शाम होते-होते बदले सुर
शाम होते-होते दिनेश गुंडू राव के सुर बदल गए थे। उन्होंने कहा कि यह उतना प्रभावशाली नहीं है। हमारे राज्य में भी ऐसे मॉडल हैं। वहां ज्यादा लोग नहीं थे, यह गेम-चेंजर नहीं है। मैं यह नहीं कह रहा कि यह बुरा है, लेकिन यह वैसा नहीं है जैसा इसे बनाया गया है। उन्होंने कहा कि दक्षिण में कई मॉडल हैं-तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक। हम प्राथमिक से लेकर सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल चलाते हैं। इसलिए, यह कोई गेम-चेंजर जैसी चीज़ नहीं है, जैसा मैंने देखा। गौरतलब है कि कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और कर्नाटक की सरकारें एक-दूसरे से काफी कुछ सीख सकती हैं।