Hindi Newsदेश न्यूज़Karnataka Former CM HD Kumaraswamy asks PM Modi to explain todays light a lamp 9 pm event says Is BJP making Indians celebrate party founding day

कुमारस्वामी ने 'दीया जलाने' को BJP के स्थापना दिवस से जोड़ा, PM मोदी से पूछा- यही तारीख क्यों चुनी

कोरोना का अंधकार मिटाने की पीएम मोदी की आज यानी 5 अप्रैल की रात नौ बजे दीया, मोमबत्ती जलाने की अपील को लेकर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है।...

Shankar Pandit लाइव हिन्दुस्तान टीम, बेंगलुरुSun, 5 April 2020 02:03 PM
share Share

कोरोना का अंधकार मिटाने की पीएम मोदी की आज यानी 5 अप्रैल की रात नौ बजे दीया, मोमबत्ती जलाने की अपील को लेकर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के संदर्भ में दीपक-मोमबत्ती जलाने की जो अपील की है वह भाजपा का 'छिपा हुआ एजेंडा'है। कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती दी कि वह अपनी अपील के लिए एक विश्वसनीय वैज्ञानिक और तर्कसंगत स्पष्टीकरण दें।

जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, 'क्या प्रधानमंत्री ने देश को भाजपा के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मोमबत्ती जलाने के लिए कहा है? छह अप्रैल इसका स्थापना दिवस है, इस आयोजन के लिए इस तारीख और समय चुनने को और क्या समझा जा सकता है? मैं प्रधानमंत्री को चुनौती देता हूं कि वह एक विश्वसनीय वैज्ञानिक और तर्कसंगत स्पष्टीकरण दें।'

— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) April 5, 2020

कुमारस्वामी ने कहा कि राष्ट्रीय संकट को आत्म अभ्युदय के लिए इस्तेमाल करना शर्मनाक है और वैश्विक विपत्ति की स्थिति में अपनी पार्टी के छिपे हुए एजेंडे को आगे बढ़ाना शर्मनाक है। प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि आये। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा डॉक्टरों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) प्रदान करना और आम लोगों के लिए जांच किट किफायती बनाना अभी बाकी है।

पूर्व प्रधानमंत्री एवं जदएस सुप्रीमो एच डी देवेगौड़ा के पुत्र कुमारस्वामी ने दावा करते हुए कहा कि देश को यह बताए बिना कि कोविड​​-19 खतरे से निपटने के लिए क्या ठोस कदम उठाए जा रहे हैं, प्रधानमंत्री पहले से ही परेशान आबादी को बेमतलब के काम थमा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को लोगों से आग्रह किया था कि वे रविवार को रात नौ बजे से नौ मिनट के लिए अपने घरों की लाइटें बंद कर दें और दीये, मोमबत्तियां, मोबाइल फोन की टॉर्च जलाकर कोरोना वायरस को हराने के लिए देश के 'सामूहिक संकल्प' को प्रदर्शित करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें