Karima murder investigate Canada double standard Indian Ocean Predator drones top news 'त्रेता युग जैसा होगा अयोध्या का राम मंदिर', प्रीडेटर ड्रोन कैसे बने समुद्र के नए प्रहरी; टॉप-5 न्यूज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Karima murder investigate Canada double standard Indian Ocean Predator drones top news

'त्रेता युग जैसा होगा अयोध्या का राम मंदिर', प्रीडेटर ड्रोन कैसे बने समुद्र के नए प्रहरी; टॉप-5 न्यूज

ब्रिटिश कोलंबिया में ही खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई थी। इस प्रांत के प्रमुख डेविड एबी की टिप्पणियां तब आईं जब उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री ट्रूडो से मुलाकात की।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 26 Sep 2023 07:33 PM
share Share
Follow Us on
'त्रेता युग जैसा होगा अयोध्या का राम मंदिर', प्रीडेटर ड्रोन कैसे बने समुद्र के नए प्रहरी; टॉप-5 न्यूज

खालिस्तानी समर्थक तत्व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और राजनीतिक समर्थन जैसी धारणाओं की आड़ में करीब 50 साल से कनाडा की जमीन से स्वतंत्र रूप से काम कर रहे हैं, लेकिन कनाडा इन चरमपंथियों की ओर से डराने धमकाने, हिंसा किए जाने और नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त रहने पर पूरी तरह चुप्पी साध लेता है। कनाडा सरकार अन्य मामलों को लेकर भी घिरती नजर आ रही है। वहीं, अयोध्या में राममंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है। दिसंबर तक पहले चरण का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का समारोह मकर संक्रांति 14 जनवरी से शुरू हो जाएगा। 22 जनवरी को रामलला मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए मंगलवार की टॉप-5 न्यूज

करीमा की हत्या की जांच क्यों नहीं, दोहरे रवैये पर घिरा कनाडा
भारत पर गंभीर आरोप लगाने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पाकिस्तानी सहायता से की गई कार्यकर्ता करीमा बलोच की हत्या का जिक्र नहीं कर रहे। कनाडा के इस दोहरे रवैये को लेकर हर कोई सवाल उठा रहा है। बलूच वॉयस एसोसिएशन (बीवीए) के अध्यक्ष मुनीर मेंगल ने मंगलवार को मानवाधिकार कार्यकर्ता करीमा बलूच की "रहस्यमय" मौत की जांच नहीं करने को लेकर कनाडाई अधिकारियों से तीखा सवाल पूछा। पढ़ें पूरी खबर...

पूरे हिंद महासागर पर नजर, प्रीडेटर ड्रोन कैसे बने नए प्रहरी
भारतीय नौसेना के लिए प्रीडेटर ड्रोन समुद्री सीमाओं की निगरानी में बेहद अहम साबित हो रहे हैं। इसने नौसेना एयर बेस आईएनएस राजली से हिंद महासागर इलाके में 13 हजार घंटे से अधिक के मिशन के दौरान उड़ान भरी। समुद्री बल को इससे पूरे क्षेत्र पर कड़ी नजर रखने में मदद मिल रही है। मालूम हो कि 2 ड्रोन नवंबर 2020 से इंडियन नेवी की ओर से ऑपरेट किए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...

कौन है पूर्व IPS जिसके लिए BJP ने छोड़ा साउथ का साथी
तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक और भाजपा का गठबंधन टूट चुका है। इसकी जड़ में है एक पूर्व आईपीएस अधिकारी जिसे भाजपा वहां पर अपना मुख्य चेहरा मानता है। यह हैं भाजपा के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई। एआईएडीएमके ने एनडीए गठबंधन से दूरी को लेकर संकेत दिए हैं कि अन्नामलाई ने उनके नेताओं का अपमान किया है। पढ़ें पूरी खबर...

त्रेता युग जैसा होगा राम मंदिर, मुख्य पुजारी ने बताया
अयोध्या में राममंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है। दिसंबर तक पहले चरण का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का समारोह मकर संक्रांति 14 जनवरी से शुरू हो जाएगा। 22 जनवरी को रामलला मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। राममंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येद्र दास महाराज ने मंदिर के निर्माण को अद्भुत बताया। पढ़ें पूरी खबर...

बिना CM फेस के 5 राज्यों में जाएगी BJP
भाजपा ने मध्य प्रदेश में टिकट बंटवारा शुरू कर दिया है और अब तक दो लिस्ट जारी कर दी गई हैं। सोमवार रात को पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी की तो चौंकाते हुए नरेंद्र सिंह तोमर समेत तीन केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतार दिया। यही नहीं छत्तीसगढ़ में भी टिकट बांटना शुरू कर दिया है, लेकिन अब तक कौन प्रचार लीड करेगा और सीएम पद का चेहरा होगा, यह तय नहीं है। पढ़ें पूरी खबर...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।