kanpur violence during pm modi visit arya-samaj-marriage-certificate-invalid says supreme court - India Hindi News पीएम मोदी के दौरे के बीच कानपुर में बवाल, SC ने आर्य समाज के मैरिज सर्टिफिकेट को अवैध कहा, टॉप 5 न्यूज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़kanpur violence during pm modi visit arya-samaj-marriage-certificate-invalid says supreme court - India Hindi News

पीएम मोदी के दौरे के बीच कानपुर में बवाल, SC ने आर्य समाज के मैरिज सर्टिफिकेट को अवैध कहा, टॉप 5 न्यूज

कानपुर में जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया। सुप्रीम कोर्ट ने आर्य समाज की ओर से जारी किए जाने वाले शादियों के प्रमाण पत्रों को अवैध करार दिया है। पढ़ें, आज शाम के पांच बड़े अपडेट्स...

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 June 2022 07:02 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी के दौरे के बीच कानपुर में बवाल, SC ने आर्य समाज के मैरिज सर्टिफिकेट को अवैध कहा, टॉप 5 न्यूज

भाजपा की नेता नूपुर शर्मा के मोहम्मद साहब पर दिए गए एक बयान को लेकर कानपुर में जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया। पथराव के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कई राउंड हवाई फायरिंग की। सुप्रीम कोर्ट ने आर्य समाज की ओर से जारी किए जाने वाले शादियों के प्रमाण पत्रों को अवैध करार दिया है। अदालत ने शुक्रवार को एक केस की सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। उधर, भारतीय चाय निर्यातक संघ ने बताया है कि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खरीदारों ने कीटनाशकों और रसायनों की तय सीमा से अधिक होने के कारण चाय की खेपों की एक सीरीज को वापस लौटा दिया है। पढ़ें, आज शाम के पांच बड़े अपडेट्स...

PM मोदी के दौरे के बीच जुमे की नमाज के बाद कानपुर में जमकर बवाल
भाजपा की नेता नूपुर शर्मा के मोहम्मद साहब पर दिए गए एक बयान को लेकर कानपुर (kanpur riots) में जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया। पथराव के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कई राउंड हवाई फायरिंग की। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है, लेकिन तंग गलियों से रह-रहकर पत्थरबाजी अभी भी हो रही है। पुलिस जिधर जाती है उधर थम जाता है पथराव लेकिन हटते ही फिर से पत्थरबाजी शुरू हो जा रही है। खास बात यह है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर देहात के दौरे पर हैं। पूरी खबर पढ़ें।

आर्य समाज का मैरिज सर्टिफिकेट अवैध, सुप्रीम कोर्ट बोला- आपको यह अधिकार कहां से मिला
सुप्रीम कोर्ट ने आर्य समाज की ओर से जारी किए जाने वाले शादियों के प्रमाण पत्रों को अवैध करार दिया है। अदालत ने शुक्रवार को एक केस की सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। आर्य समाज की स्थापना हिंदू समाज सुधारक दयानंद सरस्वती ने 1875 में की थी। जस्टिस अजय रस्तोगी और बीवी नागारत्ना की बेंच ने कहा कि आर्य समाज का काम और उसका अधिकार क्षेत्र शादियों के सर्टिफिकेट जारी करना नहीं है। अदालत ने कहा कि यह काम कोई सक्षम प्राधिकारी ही कर सकता है। मध्य प्रदेश में हुए एक प्रेम विवाह के मामले में सुनवाई करते हुए अदालत ने यह टिप्पणी की। पूरी खबर पढ़ें।

भारत की चाय को कई देशों ने लौटाया, कहा- इसमें बहुत अधिक कीटनाशक
भारतीय चाय निर्यातक संघ (ITEA) के अध्यक्ष अंशुमान कनोरिया ने बताया है कि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खरीदारों ने कीटनाशकों और रसायनों की तय सीमा से अधिक होने के कारण चाय की खेपों की एक सीरीज को वापस लौटा दिया है। वैश्विक चाय बाजार में श्रीलंका की स्थिति कमजोर पड़ने पर भारतीय चाय बोर्ड निर्यात में तेजी लाने पर विचार कर रहा है हालांकि, खेपों की अस्वीकृति के कारण बाहरी शिपमेंट में गिरावट आ रही है। पूरी खबर पढ़ें।

महाराष्ट्र में कोरोना केस 1000 पार, केंद्र ने पांच राज्यों को भेजी चिट्ठी
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को पांच राज्यों तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र को चिट्ठी लिखकर जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने पांचों राज्यों से कोविड मामलों कलस्टर की निगरानी बढ़ाने, सांस से जुड़े संक्रमण और इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है। पूरी खबर पढ़ें।

PoK में रची गई थी कश्मीर में हिंदुओं के कत्लेआम की साजिश, 200 टारगेट किए थे फिक्स
कश्मीर में हिन्दुओं के कत्ल और घाटी की शांत वादियों को दहलाने की साजिश एक साल पहले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रची गई थी। सुरक्षा एजेंसियों के पास जानकारी सामने आई है कि इस वक्त कश्मीर में हिन्दुओं की टारगेट किलिंग का जो सिलसिला शुरू हुआ है उसकी पटकथा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में आईएसआई द्वारा रची गई थी। इसमें कुल 200 ऐसे लोगों की लिस्ट सामने आई है, जिनकी हत्या की जानी है।  पूरी खबर पढ़ें।