Kamal Rashid Khan took the oath If Yogi adityanath is not defeated then I will never come back to India - India Hindi News योगी की नहीं हुई हार, तो कभी वापस नहीं आऊंगा India; केआरके ने खाई कसम, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Kamal Rashid Khan took the oath If Yogi adityanath is not defeated then I will never come back to India - India Hindi News

योगी की नहीं हुई हार, तो कभी वापस नहीं आऊंगा India; केआरके ने खाई कसम

उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में चुनाव का माहौल चल रहा है। 20 फरवरी को तीसरा चरण है। इसी बीच, फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान यानी केआरके का एक ट्वीट चर्चे में है। दरअसल, केआरके ने योगी...

Dheeraj Pal लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 Feb 2022 05:41 PM
share Share
Follow Us on
योगी की नहीं हुई हार, तो कभी वापस नहीं आऊंगा India; केआरके ने खाई कसम

उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में चुनाव का माहौल चल रहा है। 20 फरवरी को तीसरा चरण है। इसी बीच, फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान यानी केआरके का एक ट्वीट चर्चे में है। दरअसल, केआरके ने योगी आदित्यनाथ को सीधे चुनौती दी है और कसम खाई है कि अगर योगी की हार नहीं हुई, तो वो भारत कभी वापस नहीं आएंगे।

दरअसल, केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 मार्च 2022 को योगी की हार नहीं हुई, तो फिर मैं भारत कभी वापस नहीं आऊंगा। जय बजरंग बली। केआरके के इस ट्विटर पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

एक यूजर ने केआरके (KRK) की 16 मार्च 2014 की उस पोस्ट को शेयर किया, जिसमें केआरके ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर के साथ दिख रहे हैं। तब के केआरके ने लिखा था कि मोदी जी जीत चुके हैं तो मैं हमेशा के लिए भारत छोड़कर जा रहा हूं। यूजर ने लिखा कि जनाब आप 2015 में ही मोदी की जीत पर भारत छोड़ चुके हैं।

बता दें कि केआरके अपने विवादित ट्वीट्स के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। वह बॉलीवुड और खासकर सलमान खान पर निशाना साधते रहते हैं। वहीं ट्विटर पर अजीबोगरीब प्रिडिक्शंस भी करते रहते हैं। बीते दिनों गहराइयां को लेकर भी केआरके ने विवादित ट्वीट्स किए थे।

गौरतलब है कि यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। UP के पहले चरण में 10 फरवरी और दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोटिंग हो चुकी है। यूपी में कुल सात चरणों में चुनाव हो रहा है। अब अगले चरण में 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोटिंग होनी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।