कैथल के बीजेपी एमएलए लीलाराम गुर्जर बोले- ये गांधी-नेहरू का नहीं, मोदी-शाह का हिन्दुस्तान है
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन के बीच अब बीजेपी नेताओं की तरफ से सीएए के समर्थन में रैलियां और सभाएं शुरू हो गई हैं जिसमें विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया जा रहा है. हरियाणा...
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन के बीच अब बीजेपी नेताओं की तरफ से सीएए के समर्थन में रैलियां और सभाएं शुरू हो गई हैं जिसमें विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया जा रहा है. हरियाणा में ऐसी ही एक सीएए समर्थन सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर ने कहा कि ये गांधी और नेहरू का हिन्दुस्तान नहीं, नरेंद्र मोदी और अमित शाह का हिन्दुस्तान है. गुर्जर ने इस दौरान एक विवादित बयान देते हुए कहा कि देश का नुकसान करने वालों का सफाया कर दिया जाएगा.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दो बार से विधायक लीलाराम गुर्जर सीएए और एनआरसी का विरोध करने वालों को कहते सुने जा रहे हैं- "जो लोग झूठ फैला रहे हैं, मैं इन लोगों को बताना चाहता हूं कि मियां जी ये जो आज का हिन्दुस्तान है वो गांधी और नेहरू का नहीं, नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी का हिन्दुस्तान है. अगर इशारा हो गया तो एक घंटे में सफाया कर देंगे."
वीडियो में सफाया वाले बयान पर विवाद होने पर हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में गुर्जर ने सफाई दी कि वो किसी आदमी या समुदाय की भावना आहत नहीं करना चाहते थे, बस पहले की कांग्रेस सरकार का फायदा उठाकर भारत में घुस आए अवैध प्रवासियों और आतंकवादियों को एक संदेश दे रहे थे. लीलाराम गुर्जर ने ही कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सूरजेवाला को बहुत कड़े मुकाबले में हराया था.