kachcha badam fame bhuban Accident news chest injury admitted to hospital - India Hindi News कच्चा बादाम फेम भुबन का एक्सीडेंट, सीने में लगी चोट; अस्पताल में भर्ती, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newskachcha badam fame bhuban Accident news chest injury admitted to hospital - India Hindi News

कच्चा बादाम फेम भुबन का एक्सीडेंट, सीने में लगी चोट; अस्पताल में भर्ती

कच्चा बादाम गाना गाकर फेमस हुए मूंगफली बेचने वाले भुबन बड्याकर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भुबन बड्याकर का सोमवार रात को एक हादसे में घायल हो गए। इलाज के लिए...

Dheeraj Pal लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 March 2022 12:20 AM
share Share
Follow Us on
कच्चा बादाम फेम भुबन का एक्सीडेंट, सीने में लगी चोट; अस्पताल में भर्ती

कच्चा बादाम गाना गाकर फेमस हुए मूंगफली बेचने वाले भुबन बड्याकर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भुबन बड्याकर का सोमवार रात को एक हादसे में घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

आज तक में छपी एक रिपोर्ट के मुताबित भुबन को पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक भुबन कार चलाना सीख रहे थे, इसी दौरान हुए हादसे में उनके सीने समेत शरीर में दूसरी जगह भी चोटें आई हैं। 

 भुबन बादायकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रहने वाले हैं। उनका घर दुबराजपूर ब्लॉक के तहत आने वाले कुरालजुरी (Kuraljuri) गांव में है। भुबन के परिवार में उनकी पत्नी, 2 बेटे और 1 बेटी है।

काचा बादाम बेचने से 200-250 रुपये तक रोजना की कमाई

दिलचस्प है कि भुबन घर की टूटी-फूटी चीजों के बदले भी मूंगफली बेचते हैं। मूंगफली बेचने के लिए वे दूर-दूर के गांव में भी जाते हैं। बताया जाता है कि वह रोजाना 3-4 किलो मूंगफली बेच देते हैं और 200-250 रुपये तक उनकी कमाई होती है। हालांकि, गाना वायरल होने के बाद उनकी कमाई बढ़ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।