Hindi Newsदेश न्यूज़Jobs Scam Case CBI Raids 6 Locations In Bengal Karnataka - India Hindi News

कर्नाटक तक पहुंची बंगाल के नौकरी घोटाले की आंच, 6 जगहों पर CBI की रेड

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को सीबीआई को जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया था। घोटाले के सिलसिले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी सहित सत्तारूढ़ दल टीएमसी के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।

Amit Kumar एजेंसियां, कोलकाताSat, 22 April 2023 06:50 PM
share Share

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में स्कूल नौकरी घोटाले की जांच के संबंध में पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में छह अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की है। एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। सीबीआई के अधिकारियों ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के तेहत्ता क्षेत्र से विधायक तापस साहा और उनके सहायक के आवास और कार्यालय में 15 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने साहा के तेहत्ता स्थित आवास और कार्यालय से कई दस्तावेज और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। हमने विधायक से शनिवार सुबह तक पूछताछ की है।’’ उन्होंने कहा कि सीबीआई के अधिकारी साहा को बेताई इलाके के एक कॉलेज में ले गए और वहां तलाशी ली। अधिकारी ने कहा कि साहा शुक्रवार रात विधायक आवास पर लौटे और शनिवार सुबह छह बजे तक उनसे पूछताछ की गई।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को सीबीआई को जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया था। घोटाले के सिलसिले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी सहित सत्तारूढ़ दल टीएमसी के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें