Hindi Newsदेश न्यूज़JNU students stage massive protest against fee hike clash with cops

JNU में हॉस्टल की फीस बढ़ाने का विरोध, तितर बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल

जवाहरलाल नेहरू स्टूडेंट यूनियन (जेएनयूएसयू) ने सोमवार को कैंपस के बाहर कथित फीस वृद्धि और छात्रावास ड्राफ्ट मैनुअल को लेकर सैकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया...

एजेंसी नई दिल्लीMon, 11 Nov 2019 05:21 PM
share Share

जवाहरलाल नेहरू स्टूडेंट यूनियन (जेएनयूएसयू) ने सोमवार को कैंपस के बाहर कथित फीस वृद्धि और छात्रावास ड्राफ्ट मैनुअल को लेकर सैकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश द्वार पर सीआरपीएफ कर्मियों को तैनात करने के साथ ही बैरिकेड्स लगा दिए हैं।

वहीं अवरुद्ध किए गए प्रवेश द्वार की तस्वीर को साझा करते हुए जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष एन साई बालाजी ने लिखा, “एंबियंस मॉल के गेट पर सीआरपीएफ तैनाती के साथ बैरिकेड्स लगाए गए हैं।”दीक्षांत समारोह में देश के उपराष्ट्रपति नायडू और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' शामिल हुए।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने दीक्षांत समारोह का बहिष्कार करने के साथ प्रशासन से हॉस्टल ड्राफ्ट मैनुअल और फीस वृद्धि को पहले जैसा करने की मांग की। वहीं कैंपस में सीआरपीएफ की तैनाती को लेकर जेएनयू प्रशासन ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है।

जेएनयू प्रशासन ने अपने हालिया निदेर्शों में छात्रावास, मेस और सुरक्षा फीस में 4०० प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। इसके साथ ही नए निदेर्श में छात्रावास आने-जाने की समय सीमा भी सीमित कर दी गई है।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें