Hindi Newsदेश न्यूज़Jat Mahasabha gives ultimatum to release people who jailed during jat reservation agitation
जाट महासभा का अल्टीमेटम, आरक्षण आंदोलन में जेलों में बंद लोगों को रिहा किया जाए
अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा ने 2016 में हुए जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मामलों में जेलों में बंद जाट युवाओं को रिहा करने के लिए आज प्रदेश सरकार को एक महीने का 'अल्टीमेटम'...
Alakha Ram Singh एजेंसी, जींद(हरियाणा)Sun, 17 Nov 2019 10:36 PM
Share
अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा ने 2016 में हुए जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मामलों में जेलों में बंद जाट युवाओं को रिहा करने के लिए आज प्रदेश सरकार को एक महीने का 'अल्टीमेटम' दिया और कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो हरियाणा में फिर बड़ा आंदोलन होगा।
समाचार एजेंसी वार्ता के अनुसार, युवाओं को रिहा करने से लेकर जाटों को आरक्षण देने और प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी सरकार के अपने चुनावी घोषणा पत्र को जल्द लागू किए जाने की मांगों को लेकर महासभा ने जींद में आज सम्मेलन के बाद प्रदर्शन भी किया।
बाद में मांगों का ज्ञापन जींद के बीडीपीओ धर्मबीर खर्ब को सौंपा। महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव भी सम्मेलन में करवाया गया। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए डॉ़ पवनजीत बनवाला चुने गये।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।