Hindi Newsदेश न्यूज़Janata Express stops for 1 hour 20 minutes in husband wife fight

पति-पत्नी की लड़ाई में 1:20 घंटे रुकी रही जनता एक्सप्रेस

जनता एक्सप्रेस में देहरादून और डोईवाला के बीच आपस में लड़ रहे पति-पत्नी ने धमाका होने की सूचना देकर पुलिस और रेलवे में हड़कंप मचा दिया। जांच में कुछ नहीं मिलने पर 1:20 घंटे की देरी से गाड़ी आगे जा...

देहरादून, कार्यालय संवाददाता Fri, 9 Aug 2019 11:38 AM
share Share
Follow Us on

जनता एक्सप्रेस में देहरादून और डोईवाला के बीच आपस में लड़ रहे पति-पत्नी ने धमाका होने की सूचना देकर पुलिस और रेलवे में हड़कंप मचा दिया। जांच में कुछ नहीं मिलने पर 1:20 घंटे की देरी से गाड़ी आगे जा सकी। जनता एक्सप्रेस देहरादून से वाराणसी के लिए देहरादून रेलवे स्टेशन से गुरुवार शाम 6:20 पर रवाना होती है। रोजाना की तरह गुरुवार को भी ट्रेन में यात्री सवार थे। करीब पौने छह बजे एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन परिसर स्थित पूछताछ केंद्र में पहुंचा। व्यक्ति ने वहां मौजूद कर्मचारियों को बताया कि देहरादून से डोईवाला के बीच ट्रेन में धमाका होने वाला है, इसलिए ट्रेन को रुकवा लो। इतना कहते ही व्यक्ति वहां से फरार हो गया।

इस सूचना पर एसपी सिटी श्वेता चौबे, रेलवे अधीक्षक एसडी डोभाल, आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस नेगी और जीआरपी प्रभारी दिनेश कुमार ने बम निरोधक दस्ते के साथ ट्रेन को रुकवाकर पूरी सघनता से तलाशी ली। बम निरोधक दस्ता ने ट्रेन और रेलवे स्टेशन परिसर में लावारिस दिखे यात्रियों के बैगों समेत टिफिन को चेक किया।

टीम को कुछ नहीं मिला। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि जांच में पता चला कि पति-पत्नी ट्रेन में लड़ रहे थे। पति ट्रेन को रुकवाने की बात कह रहा था। पुलिस दोनों तक पहुंच चुकी है। रेलवे अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि सबकुछ सामान्य मिलने पर ट्रेन को एक घंटा बीस मिनट देरी से रवाना किया गया। बाकी सभी ट्रेनें सही समय पर रवाना हुई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें