Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Jammu and Kashmir: 15 houses destroyed in Pakistan army firing in Gurez

जम्मू कश्मीर: गुरेज में पाकिस्तान सेना की गोलीबारी में 15 घर तबाह

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज इलाके में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान सेना की अकारण की गई गोलीबारी के बाद 15 मकान  पूरी तरह नष्ट हो गए हैं।   समाचार एजेंसी यूनीवार्ता...

Rajesh Kumar एजेंसी , जम्मू कश्मीर।Sat, 31 Aug 2019 01:07 PM
share Share

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज इलाके में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान सेना की अकारण की गई गोलीबारी के बाद 15 मकान  पूरी तरह नष्ट हो गए हैं।
 

समाचार एजेंसी यूनीवार्ता ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान सेना ने गुरेज सेक्टर के बजरंग इलाके में बिना उकसावे के गोलीबारी शुरु कर दी जिसके कारण एक मकान में आग लग गई। 
 

सूत्रों ने बताया कि आग पर काबू पाने से पहले ही 15 घर आग से पूरी तरह तबाह हो चुके थे। सेना ने गोलीबारी की चपेट में आए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। उन्होंने आगे बताया कि भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान सेना को करारा जवाब दिया। 
 

इस बीच, बांदीपोरा के उपायुक्त ने कहा कि गोलीबारी से प्रभावित परिवारों को एक महीने का राशन दे दिया गया है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें