जम्मू कश्मीर: गुरेज में पाकिस्तान सेना की गोलीबारी में 15 घर तबाह
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज इलाके में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान सेना की अकारण की गई गोलीबारी के बाद 15 मकान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। समाचार एजेंसी यूनीवार्ता...
Rajesh Kumar एजेंसी , जम्मू कश्मीर।Sat, 31 Aug 2019 06:37 PM
Share
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज इलाके में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान सेना की अकारण की गई गोलीबारी के बाद 15 मकान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं।
समाचार एजेंसी यूनीवार्ता ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान सेना ने गुरेज सेक्टर के बजरंग इलाके में बिना उकसावे के गोलीबारी शुरु कर दी जिसके कारण एक मकान में आग लग गई।
सूत्रों ने बताया कि आग पर काबू पाने से पहले ही 15 घर आग से पूरी तरह तबाह हो चुके थे। सेना ने गोलीबारी की चपेट में आए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। उन्होंने आगे बताया कि भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान सेना को करारा जवाब दिया।
इस बीच, बांदीपोरा के उपायुक्त ने कहा कि गोलीबारी से प्रभावित परिवारों को एक महीने का राशन दे दिया गया है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।