Hindi Newsदेश न्यूज़Is Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma the target of Pakistanis Attempt to hack Facebook account - India Hindi News

क्या पाकिस्तानियों के निशाने पर हिमंत बिस्व सरमा, फेसबुक अकाउंट हैक करने की हुई कोशिश

CM हिमंत बिस्व सरमा की पोस्ट पर पुलिस महानिदेशक (DGP) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जवाबी पोस्ट में राज्य सीआईडी की तरफ से मामले को जांच कराए जाने की बात कही है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, गुवाहाटीWed, 10 Jan 2024 10:00 AM
share Share
Follow Us on
क्या पाकिस्तानियों के निशाने पर हिमंत बिस्व सरमा, फेसबुक अकाउंट हैक करने की हुई कोशिश

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का दावा है कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म FB यानी फेसबुक अकाउंट को हैक करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की ओर इशारा भी किया है। इधर, पुलिस भी मुख्यमंत्री की तरफ से की गई शिकायत के बाद अलर्ट मोड पर है और जांच शुरू करने की तैयारी है।

सरमा ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट किया, 'अज्ञात हैकरों ने आज शाम मेरा फेसबुक अकाउंट हैक करने का प्रयास किया। प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि हैकर संभवत: पाकिस्तान से काम कर रहा था।' खास बात है कि फेसबुक पर सरमा को फॉलो करने वालों की संख्या करीब 20 लाख है।

मुख्यमंत्री की पोस्ट पर पुलिस महानिदेशक (DGP) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जवाबी पोस्ट में राज्य सीआईडी की तरफ से मामले को जांच कराए जाने की बात कही है। सिंह ने लिखा, 'दर्ज कर लिया गया है सर, असम सीआईडी आपराधिक मामला दर्ज करेगी और इसमें शामिल लोगों की जांच की जाएगी।'

फेक वीडियो पर दिया जवाब
सोमवार को ही सरमा की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें कथित तौर पर उनके भाषण से छेड़छाड़ की गई थी। उन्होंने लिखा कि एक फर्जी वीडियो के जरिए उनके भाषण से छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई है। साथ ही उन्होंने आपराधिक मंशा से फर्जी जानकारी साझा करने पर चिंता जाहिर की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें