Hindi Newsदेश न्यूज़Inspired by KGF-2 Rocky Bhai Character Hyderabaad minor boy smokes cigarettes hospitalized in critical condition - India Hindi News

KGF-2 के 'रॉकी भाई' को देखकर सिगरेट का पूरा पैकेट पी गया बच्चा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

हैदराबाद में एक किशोर ने दो दिन में तीन बार केजीएफ-2 फिल्म देखी और फिल्म के कैरेक्टर रॉकी भाई से प्रेरित होकर सिगरेट की पूरी पैकट खत्म कर दी। बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 May 2022 10:46 PM
share Share


हाल ही में रिलीज हुई फिल्म केजीएफ के हीरो 'रॉकी भाई' को देखकर 15 साल के एक बच्चे ने पूरी पैकेट सिगरेट पी ली। आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के राजेंद्र नगर इलाके में रहने वाले इस बच्चे ने दो दिन में तीन बार केजीएफ-2 फिल्म देखी। बच्चे को फिल्म में रॉकी भाई का कैरेक्टर इतना पसंद आया कि उसने एक दिन में सिगरेट का पूरा पैकेट पी लिया। तबीयत खराब होने के बाद परिवार ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया जहां ईलाज के साथ उसकी काउंसलिंग भी हो रही है। 

सेंचुरी हॉस्पिटल के कंसल्टेंट पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. रोहित रेड्डी पाथूरी ने इस मामले को लेकर कहा कि किशोर अवस्था में बच्चे अक्सर 'रॉकी भाई' जैसे पात्रों से प्रभावित हो जाते हैं। इस मामले में भी ऐसा ही हुआ और किशोर एक दिन में पूरी पैकेट सिगरेट पीकर गंभीर रूप से बीमार हो गया। उन्होंने कहा कि फिल्में हमारे समाज पर बड़ा प्रभाव डालती है। ऐसे में फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे सिगरेट पीने या तंबाकू चबाने या शराब का सेवन करने जैसे कृत्यों को ग्लैमराइज न करें। उन्होंने कहा कि 'रॉकी भाई' जैसे कैरेक्टर को लोग जीने लगते हैं और उन्हें सच मानकर उनके जैसा व्यवहार करने लगते हैं। 

गौरतलब है बचपन और किशोरावस्था के दौरान सिगरेट पीने की लत से युवाओं में तेजी से सांस संबंधी बीमारी बढ़ रही है। सिगरेट के लगातार इस्तेमाल से युवाओं में फिटनेस की कमी के अलावा फेफड़ों का विकास प्रभावित हो रहा है। कई बार किशोर अवस्था में धूम्रपान की लत बच्चे का पूरा भविष्य खराब कर देती है और वो नशे का आदी होता चला जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार  87 फीसदी सिगरेट पीने वाले लोगों ने अपनी पहली सिगरेट 18 साल की उम्र में पी थी जबकि 95 फीसदी सिगरेट पीने वाले लोगों ने 21 साल की उम्र में सिगरेट पीना शुरू किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें