IndiGO के मुक्केबाज यात्री की निकली हेकड़ी, अब हाथ जोड़कर बोला- सॉरी सर
Indigo Viral Video: अब साहिल का एक और वीडियो भी सामने आया है, जहां सुरक्षा और एयरपोर्ट अधिकारी उसे विमान से बाहर लेकर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि इस वीडियो को को पायलट ही शूट कर रहे थे।

IndiGo की फ्लाइट 6E2175 में को पायलट पर हाथ उठाने वाला मुक्केबाज यात्री साहिल कटारिया अब पछतावा कर रहा है। खबर है कि उसने हाथ जोड़कर माफी मांग ली है। सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां उड़ाने में देरी की जानकारी दे रहे को पायलट पर कटारिया ने हमला बोल दिया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कटारिया ने हाथ जोड़कर माफी मांग ली है। खबरें हैं कि उसे 'नो फ्लाई' लिस्ट में डालने पर विचार किया जा रहा है। इस संबंध में को पायलट अनूप कुमार ने पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत की थी कि कटारिया ने विमान में अभद्रता की थी और मारपीट भी की थी।
सॉरी बोलते हुए वीडियो
अब साहिल का एक और वीडियो भी सामने आया है, जहां सुरक्षा और एयरपोर्ट अधिकारी उसे विमान से बाहर लेकर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि इस वीडियो को को पायलट ही शूट कर रहे थे। कटारिया को यहां माफी मांगते हुए भी देखा जा सकता है। इसपर वीडियो रिकॉर्ड कर रहा शख्स कहता है, 'नो सॉरी, आपने मुझपर हाथ उठाया है।'
एयर होस्टेस ने किया बीच बचाव
यह घटना दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो फ्लाइट की थी। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि को पायलट उड़ान में हुई देरी की घोषणा करने के लिए पहुंचे थे। उस दौरान देरी से नाराज हुए कटारिया दौड़ते हुए आए और सीधे को पायलट पर हमला कर दिया। वह पीली हुडी पहने हुए नजर आ रहे हैं। हाथापाई के बीच एयर होस्टेस बीच बचाव भी करने पहुंचीं। उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, 'आप ऐसा नहीं कर सकते।'
वायरल वीडियो में कटारिया को भी पायलट से बहस करते हुए सुना जा सकता है। वह कह रहा है, 'चलाना है चलाओ, नहीं चलाना है मत चलाओ खोल गेट...। हम यहां कितनी देर से बैठे हुए हैं।'