Hindi Newsदेश न्यूज़Indian Army T-72 tank sank in Shyok river of Ladakh in which 5 soldiers died - India Hindi News

एक्सरसाइज के बाद लौट रहे थे जवान; अचानक आई बाढ़ और नदी में फंसा टैंक, कैसे हुआ लद्दाख हादसा

बयान में कहा गया, ‘28 जून की रात सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास के बाद यह दुर्घटना हुई। पूर्वी लद्दाख के सासेर ब्रांगसा के पास श्योक नदी में अचानक जल स्तर बढ़ गया जिसके कारण सेना का एक टैंक फंस गया।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, श्रीनगरSat, 29 June 2024 11:14 AM
share Share

लद्दाख की श्योक नदी में भारतीय सेना का टी-72 टैंक के डूब जाने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 5 सैनिकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना श्योक नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण हुई। दरअसल, हमारे जवान टैंक को नदी पार करा रहे थे और उसी वक्त अचानक से बाढ़ आ गई। पांच मृतकों में एक जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) भी शामिल हैं। यह हादसा शुक्रवार देर रात लद्दाख के न्योमा-चुशुल क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास हुआ। चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर यह दुर्घटना कैसे हुई...

अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा लेह से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के पास देर रात करीब 1 बजे अभ्यास के दौरान हुआ। लेह में सेना के जनसंपर्क अधिकारी ने इसे लेकर बयान जारी किया। इसमें कहा गया, ‘28 जून की रात सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास के बाद यह दुर्घटना हुई। पूर्वी लद्दाख के सासेर ब्रांगसा के पास श्योक नदी में अचानक जल स्तर बढ़ गया जिसके कारण सेना का एक टैंक फंस गया। बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तेज बहाव और अधिक जल स्तर के कारण बचाव अभियान सफल नहीं हो सका। टैंक के चालक दल के सदस्यों की जान चली गई।'

डोडा के थाथरी में बादल फटने के बाद आई बाढ़
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के थाथरी बाजार में शुक्रवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। इससे कई घरों में गाद जमा हो गई और बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। अधिकारियों ने बताया कि डोडा में सुबह करीब 3 बजे बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ आ गई थी। थाथरी कस्बे का पूरा बाजार क्षेत्र और राजमार्ग के किनारे कई घर प्रभावित हुए व कुछ वाहन मलबे में फंस गए। थाथरी के एसडीएम मसूद अहमद बिच्छू ने कहा कि अचानक बादल फटने के कारण व्यापक तौर पर कीचड़ जमा हो गया, लेकिन गनीमत रही कि अचानक आई बाढ़ कम आबादी वाले आर्मी गेट क्षेत्र के पास तक ही सीमित रही। एसडीएम ने बताया कि राजमार्ग पर यातायात आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है। थाथरी बाजार इलाके में कल दोपहर तक सारा मलबा हटा दिया जाएगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख