Hindi Newsदेश न्यूज़Indian Army operating base attacked in Arunachal Pradesh no casualty

हिंसा: अरुणाचल में सेना के बेस पर उग्रवादियों का हमला, कोई हताहत नहीं

अरुणाचल प्रदेश के नियाउसा स्थित सेना के ठिकाने (सीओबी) पर संदिग्ध उग्रवादियों ने सोमवार देर रात हमला किया। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इस बीच, पुलिस ने इस हमले के पीछे...

ईटानगर | एजेंसियां Tue, 10 Oct 2017 06:59 PM
share Share

अरुणाचल प्रदेश के नियाउसा स्थित सेना के ठिकाने (सीओबी) पर संदिग्ध उग्रवादियों ने सोमवार देर रात हमला किया। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इस बीच, पुलिस ने इस हमले के पीछे नगा उग्रवादी संगठन एनएससीएन खपलांग गुट का हाथ होने की आशंका जताई है। 

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इस हमले में जानमाल के किसी तरह के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि संभवत: इस हमले को एनएससीएन (के) के उग्रवादियों ने अंजाम दिया है। कोहिमा में रक्षा प्रवक्ता कर्नल चिरणजीत कंवर ने बताया कि लोगों के एक समूह ने देर रात लगभग सवा एक बजे लोंगडिंग जिले के नियाउसा में स्थित कंपनी ऑपरेटिंग बेस (सीओबी) पर छोटे हथियारों से पांच से 10 राउंड गोलियां चलाई और एक लाथोड ग्रेनेड दागा। कंवर ने बताया कि संतरियों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद हमलावर भाग गए।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया, सीओबी में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। इलाके के ग्रामीणों की सुरक्षा के मद्देनजर जवाबी गोलीबारी को नियंत्रित रखा गया। उन्होंने बताया कि हमलावरों के खिलाफ अभियान शुरू किया जा रहा है। लोंगडिंग के पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस हमले के पीछे जिले में सक्रिय नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (खापलांग) का हाथ है।
  
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें