india vs pakistan world cup match jai sri ram hooting udhayanidhi stalin statement favour of pak cricketers - India Hindi News IND vs PAK क्रिकेट मैच में लगे जय श्रीराम के नारे, भारतीय फैंस पर भड़क गए उदयनिधि स्टालिन , India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsindia vs pakistan world cup match jai sri ram hooting udhayanidhi stalin statement favour of pak cricketers - India Hindi News

IND vs PAK क्रिकेट मैच में लगे जय श्रीराम के नारे, भारतीय फैंस पर भड़क गए उदयनिधि स्टालिन

INDIA VS Pak- अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नजारा अद्भुत था। एक लाख की तादाद में लोग जय श्रीराम के नारे लगाकर भारतीय टीम को सपोर्ट कर रहे थे। इस पर उदयनिधि स्टालिन ने प्रतिक्रिया दी है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 15 Oct 2023 12:11 PM
share Share
Follow Us on
IND vs PAK क्रिकेट मैच में लगे जय श्रीराम के नारे, भारतीय फैंस पर भड़क गए उदयनिधि स्टालिन

अहमदाबाद में खेले गए भारत और पाकिस्तान (INDIA VS PAKISTAN) मैच में रोहित शर्मा की ब्रिगेड ने बाबर आजम की टीम को 7 विकेट से करारी धूल चटाई। मैच के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नजारा अद्भुत था। एक लाख की तादाद में लोग जय श्रीराम के नारे लगाकर भारतीय टीम को सपोर्ट कर रहे थे। भारतीय क्रिकेट फैंस की इस नारेबाजी पर एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन उखड़ गए हैं। उन्होंने इस नारेबाजी पर कड़ा ऐतराज जताया है।

14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में आठवीं बार भिड़े। हर बार की तरह भारतीय क्रिकेटर्स ने पाक क्रिकेटरों को धूल चटाई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया पॉइंट टेबल में नंबर वन पर आ गई है। वहीं, पाकिस्तान दो स्थान खिसककर चौथे स्थान पर है। इस मैच में पहले भारतीय गेंदबाजों ने पाक बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। महज 191 रन पर पूरी पाक टीम ऑलआउट हो गई थी। जवाब में इंडिया ने रोहित शर्मा की आतिशी पारी के दम पर 31वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पर हमेशा दुनिया की नजरें टिकी रहती हैं। राइवल मैच में भारत और पाक फैंस के लिए ये मैच हमेशा करो या मरो की तरह रहते हैं। 14 अक्टूबर को मैच के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नजारा देखने लायक था। फैंस भारतीय क्रिकेटर्स का जमकर सपोर्ट कर रहे थे।

जब मैच में लगे जय श्रीराम के नारे
मैच के दौरान स्टेडियम जय श्रीराम के नारों से गूंज रहा था। फैंस पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को जमकर चिढा रहे थे और भारतीय क्रिकेटर्स को सपोर्ट कर रहे थे। मोहम्मद रिजवान समेत कई पाक क्रिकेटरों को फैंस की आलोचना झेलनी पड़ी थी। 

मैच के बाद इजरायली राजदूत ने यह बयान देकर पाकिस्तान को कठघरे पर भी खड़ा किया कि इस मैच को कम से कम पाकिस्तान फिलिस्तीनी आतंकियों के नाम नहीं करेगा। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में मोहम्मद रिजवान ने सेंचुरी ठोंककर इसे फिलिस्तीन के नाम किया था। 

भारतीय फैंस पर भड़क गए स्टालिन
उदयनिधि स्टालिन ने  ट्वीट कर कहा, "भारत अपनी खेल भावना और आतिथ्य सत्कार के लिए प्रसिद्ध है। हालाँकि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ किया गया व्यवहार अस्वीकार्य और एक नया निम्न स्तर है। खेल को देशों के बीच एकजुट करने वाली शक्ति बनना चाहिए और सच्चे भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए। इसे नफरत फैलाने के औज़ार के तौर पर इस्तेमाल करना निंदनीय है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।