भारतीय क्षेत्र में घुसे पाकिस्तानी नागरिक को वापस भेजा गया
भारतीय क्षेत्र में गलती से घुसने वाले 60 वर्षीय एक पाकिस्तानी नागरिक को सद्भावना के रूप में वापस भेज दिया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि...
भारतीय क्षेत्र में गलती से घुसने वाले 60 वर्षीय एक पाकिस्तानी नागरिक को सद्भावना के रूप में वापस भेज दिया गया।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास मोहम्मद अशरफ को भारतीय क्षेत्र में घुसते ही पकड़ लिया गया था। उन्होंने बताया कि उसे अपराह्र तीन बजकर 40 मिनट पर पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया।
प्रवक्ता ने कहा, ''सद्भावना के तौर पर और आईबी पर शांति कायम रखने के लिए बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को रेंजर्स के हवाले कर दिया। उसे कल (शुक्रवार) उस समय पकड़ा गया था जब वह सांबा के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करके भारतीय क्षेत्र में घुस आया था।
उन्होंने बताया, ''पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ के मानवीय दृष्टिकोण की सराहना की है।
सूत्रों ने बताया कि पंजाब के बोइता-नारोवाल निवासी अशरफ पाकिस्तानी मुद्रा में 12 हजार रुपये लेकर आया था। बीएसएफ अधिकारियों ने उससे पूछताछ की।