कोरोना वायरस ने फिर बजाई खतरे की घंटी! एक दिन में 743 नए केस और 7 मरीजों की मौत
Corona Virus Cases: ठंड और कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। इससे पहले 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दहाई अंक तक पहुंच गई थी।
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने लगा है। बीते 24 घंटे में कोविड के 743 नए केस मिले जिससे इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 3,997 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार को कोरोना के चलते 7 लोगों की मौत हुई जिनमें केरल से 3, कर्नाटक से 2 और तमिलनाडु व छत्तीसगढ़ से 1 डेथ रिपोर्ट हुई। मालूम हो कि कोविड-19 के नए वैरिएंट JN.1 के दस्तक देने के बाद से इंफेक्शन फिर से बढ़ने लगा है। अलग-अलग राज्यों में इसे लेकर सतर्कता से जुड़े निर्देश जारी किए गए हैं।
ठंड और कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। इससे पहले 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दहाई अंक तक पहुंच गई थी। 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग 4 वर्षों में देश भर में कोरोना से लगभग साढ़े 4 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए। इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4.4 करोड़ हो गई है। स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
देश में जेएन.1 के 162 मामले
देश में जेएन.1 के अब तक कुल 162 मामले आए हैं। इनमें भी केरल में सबसे अधिक 83 लोग इससे संक्रमित हैं, जबकि 34 मामलों के साथ गुजरात दूसरे स्थान पर है। इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनसएसीओजी) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक, कई राज्यों ने पिछले कुछ हफ्तों में कोविड के मामलों में वृद्धि की जानकारी दी है। 9 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों ने अब तक वायरस के नए वैरिएंट जेएन.1 से संक्रमण की पुष्टि की है। जेएन.1 से संक्रमण के केरल में 83, गुजरात में 34, गोवा में 18, कर्नाटक में 8, महाराष्ट्र में 7, राजस्थान में 5, तमिलनाडु में 4, तेलंगाना में 2 और दिल्ली में एक मामले की पुष्टि हो चुकी है।
आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में देश में 145 संक्रमितों के जेएन.1 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जबकि नवंबर में ऐसे 17 मामले सामने आए थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जेएन.1 को इसके तेजी से प्रसार को देखते हुए 'विशेष निगरानी' की श्रेणी में रखा। हालांकि, यह भी कहा कि यह वैश्विक लोक स्वास्थ्य को कम जोखिम पैदा करता है। केंद्र सरकार ने देश में कोविड के मामलों की संख्या में वृद्धि और जेएन.1 की उपस्थिति की पुष्टि होने के बीच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से निरंतर सतर्क रहने को कहा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।