Hindi Newsदेश न्यूज़india records 1 lakh 67 thousand new corona cases in last 24 hours - India Hindi News

विदा हो रही तीसरी लहर! एक दिन में सिर्फ 1.67 लाख नए केस; पॉजिटिविटी रेट तेजी से घटा

देश में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार अब धीमी पड़ने लगी है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण की तेज रफ्तार के बीच देश में कोरोना के नए केसों में भी राहत देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 67059...

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 Feb 2022 09:25 AM
share Share

देश में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार अब धीमी पड़ने लगी है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण की तेज रफ्तार के बीच देश में कोरोना के नए केसों में भी राहत देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 67059 नए केस सामने आए हैं। जबकि एक दिन में ठीक होने वालों की संख्या 2लाख 54076 दर्ज हुई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1743059 हो गए हैं। देश में कोरोना रिकवरी रेट 94.60 प्रतिशत हो गई है। जबकि पॉजिटिविटी रेट 11.69 प्रतिशत है।
 
मंगलवार को देश में कोरोना से बड़ी राहत मिली। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 67 हजार 59 नए केस सामने आए। जबकि 2 लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों ने रिकवरी की। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या अब 3 करोड़ 9230198 हो गई है। देश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 1743059 हो गए हैं। देश में सक्रिय मामले अब 4.2 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी रेट वर्तमान में 94.60 प्रतिशत हो गया है।

तेजी से बढ़ रहा टीकाकरण अभियान
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 166.68 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। उधर, देश में कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर 11.69% है। जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 15.25% हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि अब तक 73.06 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में 14,28,672 लोगों के कोरोना परीक्षण किए गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें