Hindi Newsदेश न्यूज़India plans new airport for military civilian aircraft operations in Lakshadweep Minicoy - India Hindi News

लक्षद्वीप को लेकर सरकार का बड़ा प्लान; मिनिकॉय में बनेगा नया एयरपोर्ट, लड़ाकू विमान भी होंगे तैनात

भारतीय तटरक्षक रक्षा मंत्रालय के अधीन ऐसी पहली फोर्स थी जिसने मिनिकॉय द्वीप समूह में हवाई पट्टी बनाने का सुझाव दिया था। वायु सेना को मिनिकॉय से अपने ऑपरेशन चलाने में काफी लाभ मिलेगा।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 9 Jan 2024 03:39 PM
share Share
Follow Us on

मालदीव से तनातनी के बीच केंद्र सरकार ने लक्षद्वीप को लेकर बड़ा प्लान बनाया है। अब मिनिकॉय द्वीप समूह पर नया हवाई क्षेत्र डेवलप करने की तैयारी है। यह एयरफील्ड कॉमर्शियल विमानों के साथ फाइटर जेट और मिलिट्री एयरक्राफ्ट को भी ऑपरेट करने में सक्षम होगा। इससे पहले भी मिनिकॉय द्वीप समूह में नए हवाई क्षेत्र को विकसित करने के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजे गए थे। मगर, संयुक्त इस्तेमाल वाले डिफेंस एयरफील्ड के इस प्लान को हाल के दिनों में काफी जोर मिला है। सैन्य दृष्टिकोण से यह हवाई क्षेत्र भारत को मजबूत क्षमता मुहैया करेगा। इसका इस्तेमाल अरब सागर और हिंद महासागर क्षेत्र पर नजर रखने में होगा। साथ ही इससे पर्यटन को भी खूब बढ़ावा मिलने वाला है।  

भारतीय तटरक्षक रक्षा मंत्रालय के अधीन ऐसी पहली फोर्स थी जिसने मिनिकॉय द्वीप समूह में हवाई पट्टी बनाने का सुझाव दिया था। हालिया प्रस्ताव के अनुसार, भारतीय वायु सेना को मिनिकॉय से ऑपरेशन चलाने में काफी लाभ मिलेगा। मिनिकॉय एयरपोर्ट रक्षा बलों को अरब सागर में अपनी निगरानी को विस्तार देने में मदद करेगा। साथ ही मिनिकॉय में हवाई अड्डा क्षेत्र होने से पर्यटन को बढ़ावा देगा, जिसे लेकर सरकार की ओर से इन दिनों काफी जोर दिया जा रहा है। लक्षद्वीप की यात्रा को लेकर आजकल भारतीयों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। 

लक्षद्वीप यात्रा के लिए सर्च में भारी उछाल
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी लक्षद्वीप यात्रा की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिन्हें देखने के बाद लोगों में वहां की यात्रा करने की चाहत बढ़ी है। इसे लेकर ऑनलाइन सर्च किए जाने में जबरदस्त उछाल देखा गया है। टूर एंड ट्रेवल सर्विस प्रदाता मेकमाईट्रिप ने कहा कि उसके प्लेटफॉर्म पर इसको लेकर सर्च में 3,400 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा, 'हमने पीएम की यात्रा के बाद से लक्षद्वीप के लिए ऑन-प्लेटफॉर्म सर्च में 3400 प्रतिशत की वृद्धि देखी है। भारतीय समुद्र तटों में रुचि ने हमें भारतीय यात्रियों को प्रोत्साहित करने और देश के मनमोहक समुद्र तटों का पता लगाने के लिए प्रेरित किया है। साथ ही ऑफर और छूट के साथ प्लेटफॉर्म पर भारत के समुद्र तट कैंपेन शुरू करने की तैयारी है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें