India Canada Tension Canadian High Commissioner Says My Advise to Canda and Indian Government Is - India Hindi News कनाडा और भारत सरकार को सलाह है कि... दोनों देशों में जारी टेंशन के बीच बोले कनाडाई उच्चायुक्त, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsIndia Canada Tension Canadian High Commissioner Says My Advise to Canda and Indian Government Is - India Hindi News

कनाडा और भारत सरकार को सलाह है कि... दोनों देशों में जारी टेंशन के बीच बोले कनाडाई उच्चायुक्त

ट्रूडो के अपने देश में खालिस्तानी अलगाववादी और नामित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संदिग्ध भूमिका के आरोप के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में कुछ कड़वाहट देखी गई थी।

Madan Tiwari पीटीआई, गांधीनगरThu, 11 Jan 2024 05:23 PM
share Share
Follow Us on
कनाडा और भारत सरकार को सलाह है कि... दोनों देशों में जारी टेंशन के बीच बोले कनाडाई उच्चायुक्त

India Canada Tension: भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके ने कहा है कि हालिया तनाव के बावजूद, भारत और कनाडा के रणनीतिक हित बिल्कुल सही दिशा में हैं और उन्हें द्विपक्षीय व्यापार व निवेश संबंधों की निरंतरता से प्रोत्साहन मिला है। यहां 'वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन' में 'भारत-कनाडा व्यापार: आगे का रास्ता' विषय पर एक संगोष्ठी में उन्होंने कहा कि निवेशकों की यह वार्षिक सभा हमारे कारोबारी स्तर पर और लोगों से लोगों के बीच संबंधों को फिर से स्थापित करने का एक शानदार मंच है।
 
पिछले साल कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के अपने देश में खालिस्तानी अलगाववादी और नामित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संदिग्ध भूमिका के आरोप के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में कुछ कड़वाहट देखी गई थी। भारत ने इस आरोप को बेतुका बताया था। मैके ने कहा, ''पिछले महीनों में हमारे दोनों देशों के बीच कुछ तनाव का समय रहा है। यह किसी से छिपा नहीं है। लेकिन मैं यहां और बाहर मौजूद कारोबारी समुदाय के नेतृत्व और दृष्टिकोण से व्यापार और निवेश संबंधों को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित हूं जो हमारे दोनों देशों के हित में है।''

उन्होंने कहा कि कारोबारी संबंध रोजगार सृजन, प्रौद्योगिकी साझेदारी और दोनों देशों की समृद्धि का समर्थन करेंगे। उच्चायुक्त ने कहा, ''मेरी सरकार और भारतीय सरकार तथा दोनों पक्षों के व्यापारिक समुदाय को मेरी सलाह है कि सरकारें जो कर रही हैं उन्हें करने दें, सरकार को कूटनीति करने दें, लेकिन हर कोई जानता है कि दीर्घावधि में, कनाडा का रणनीतिक हित और भारत का रणनीतिक हित एक सीध में है।'' उन्होंने कहा, ''इस बीच आइए व्यापारिक स्तर पर संबंध बनाएं। हमें अपने व्यापार और देशों को फिर से मित्रवत बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।'' मैके ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध राजनयिक विवाद से अप्रभावित रहे हैं। उन्होंने कहा, ''100 से अधिक भारतीय कंपनियों ने कनाडा में निवेश किया है और 600 से अधिक कनाडाई कंपनियां भारत में मौजूद हैं। कल, मैंने यहां गुजरात में मैक्केन संयंत्र का दौरा किया।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।