Hindi Newsदेश न्यूज़India became the second largest producer of PPE kits Ministry of Textiles informed

पीपीई किट का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बना भारत, जानें पहला कौन

केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा निजी सुरक्षा उपकरण (PPE) निर्माता है, जिसकी इंडस्ट्री की कुल कीमत 7,000 करोड़ रुपये है। जो प्रतिदिन 4,500,00...

Nootan Vaindel लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 31 Dec 2020 11:07 AM
share Share

केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा निजी सुरक्षा उपकरण (PPE) निर्माता है, जिसकी इंडस्ट्री की कुल कीमत 7,000 करोड़ रुपये है। जो प्रतिदिन 4,500,00 यूनिट्स का उत्पादन करती है। जिसमें लगभग 1,500 निर्माता शामिल हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन दुनिया का पहला सबसे ज्यादा पीपीई किट बनाने वाला देश है।

कोरोना वायरस जैसी संक्रामक बीमारियों के खिलाफ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की रक्षा के लिए पीपीई किट सबसे जरूरी चीज है। कोविड -19 महामारी के कहर के दौरान पीपीई किट की बढ़ती मांग के बीच मार्च में उनके उत्पादन में वृद्धि हुई थी।

जून में, मंत्रालय ने 500,000 पीपीई किट के निर्यात की अनुमति दी। सरकार ने उनके लिए उद्योग से पीपीई निर्यात की अनुमति दी क्योंकि उन्होंने अधिशेष किट का उत्पादन शुरू कर दिया। पीपीई उत्पादन उद्योग के लिए एक बढ़ोतरी के रूप में सामने आया क्योंकि महामारी के कारण इसकी मांग में बढ़ोतरी देखई गई और इंडस्ट्री को श्रम की तीव्र कमी का सामना करना पड़ा।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें