Hindi Newsदेश न्यूज़independence day 2019 pm modi attacks on terrorism in his speech

Independence Day 2019: बिना नाम लिए PAK पर मोदी का निशाना, भारत आतंकवाद को पनाह देने वालों की असलियत सामने ला रहा

पाकिस्तान का नाम लिए बिना उस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा है और दुनिया के सामने आतंकवाद को पनाह देने और वित्तीय मदद करने...

नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान Thu, 15 Aug 2019 03:15 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान का नाम लिए बिना उस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा है और दुनिया के सामने आतंकवाद को पनाह देने और वित्तीय मदद करने वालों की असलियत सामने ला रहा है।

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत बहुत मजबूती व ताकत के साथ आतंक के खिलाफ लड़ रहा है, और आतंकवाद को पनाह देने और वित्त पोषण करने वाले किसी भी देश का समर्थन नहीं करेगा।

उन्होंने कहा, 'हम दुनिया के सामने आतंक के सभी एक्सपोर्टर को बेनकाब करेंगे। हम दुनिया के अन्य देशों के साथ मिलकर आतंकवाद को पनाह देने वालों, आतंकवाद को वित्तीय मदद देने वालों और नियार्त करने वालों के खिलाफ लड़ेंगे। हम उनके असली रंग को दुनिया के सामने ला रहे हैं।'

उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश - बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका आतंकवादी हमलों के शिकार हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा, 'इसलिए जब भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है, हम विश्व मंच पर अपनी भूमिका निभा रहे हैं।' उन्होंने अफगानिस्तान को शुभकामना दी जो चार दिनों के बाद अपनी आजादी के 100 साल का जश्न मनाने जा रहा है।

महत्वहीन कानूनों को किया समाप्त: मोदी

भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 70 दिनों में सरकार ने 60 महत्वहीन कानूनों को समाप्त किया है। मोदी ने छठीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें