Hindi Newsदेश न्यूज़imd weather update rain in delhi up haryana temprature below to 20 degree celcius - India Hindi News

मई हो गई इतनी कूल, पंखा-कूलर जाओ भूल; दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में फिर बारिश

बुधवार को एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश हुई है। इसके चलते तापमान में फिर से गिरावट आ गई है। बुधवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस ही रहा और ठंडक बनी है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 May 2023 11:25 AM
share Share

जगह दिल्ली, तारीख 3 मई और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस। यह हैरानी वाली बात है, लेकिन मौसम में यही उलटफेर देखने को मिल रहा है। अच्छी बारिश होने के चलते अप्रैल का महीना कूल-कूल बीत गया था और मई भी ठंडी ही गुजर रही है। अप्रैल के आखिरी सप्ताह से मौसम में जो ठंडक बनी हुई थी, वह अब भी जारी है। बुधवार को एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश हुई है। इसके चलते तापमान में फिर से गिरावट आ गई है। बुधवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस ही रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री ही रहा। 

मई के महीने में ऐसा तापमान आमतौर पर शिमला, मनाली और धर्मशाला जैसी जगहों पर ही देखने को मिलता है, लेकिन इस बार मैदानी इलाकों में भी मौसम एकदम बदला हुआ है। यही नहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा। गुरुवार को आसमान साफ रहेगा, लेकिन शुक्रवार से वर्षा का दौर फिर शुरू हो सकता है। इससे पहले मंगलवार को मौसम विभाग ने बताया था कि बीते 13 सालों पहली बार 2 मई को इतनी ठंडक रही है। हालांकि अब भी ऐसा ही मौसम बना हुआ है। यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी राजस्थान समेत कई राज्यों में पंखा तक चलाने की जरूरत नहीं पड़ रही और रातों को लोग चादर ओढ़कर सो रहे हैं।

इुससे पहले अप्रैल में दिल्ली में 20 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जो 2017 के बाद सबसे ज्यादा थी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते यह बारिश हो रही है। आम बोलचाल की भाषा में इसी पश्चिमी विक्षोभ को पछुआ हवा भी कहा जाता है। मई की शुरुआत तो दिल्ली-एनसीआर में ऐसी थी कि पहली दिन ही 14.8 मिलीमीटर बारिश हुई थी। पिछले तीन दिनों से दिल्ली का अधिकतम तापमान औसतन 10 डिग्री सेल्सियस कम बना हुआ है। आमतौर पर इस सीजन में दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, एमपी और बिहार आदि में तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक रहता है।

10 मई तक दिल्ली-एनसीआर समेत इन इलाकों में राहत

मौसम में इस बदलाव की वजह पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से रुक-रुक कर बारिश होना है। इसके चलते तापमान में थोड़ा इजाफा भी होता है तो बारिश के बाद फिर से गिरावट आ जाती है। रविवार को एनसीआर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस था तो सोमवार को यह 26 ही रह गया। इसके बाद मंगलवार को भी यह 28 डिग्री सेल्सियस ही रहा। मौसम विभाग का कहना है कि 7 मई तक बदली छाई रहेगी और रुक-रुक बारिश होती रहेगी। साफ है कि 10 मई तक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहेगा, जो गर्मी से राहत दिलाने वाली बात है। 

सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस तक है तापमान

आमतौर पर मई में ही दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में औसतन 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहता है। इस महीने को सबसे ज्यादा गर्मी वाला माना जाता है क्योंकि जून से बारिश का मौसम शुरू हो जाता है। ऐसे में इस बार बदले हुए मौसम ने पिछले सारे ट्रेंड्स को तोड़ दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख