Hyderabad Student kills friend for texting calls girlfriend surrenders police station - India Hindi News प्रेमिका को मैसेज करने पर दोस्त की हत्या, सिर काटकर GF को भेजी फोटो... फिर किया सरेंडर, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsHyderabad Student kills friend for texting calls girlfriend surrenders police station - India Hindi News

प्रेमिका को मैसेज करने पर दोस्त की हत्या, सिर काटकर GF को भेजी फोटो... फिर किया सरेंडर

हरि की गर्लफ्रेंड को नवीन बार-बार मैसेज और कॉल करता था जो कि पहले पीड़ित संग रिलेशनशिप में रह चुकी थी। हरि ने नवीन की हत्या बहुत ही बर्बर तरीके से की। उसने उसका हर्ट व प्राइवेट पार्ट बाहर निकाल फेंका।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, हैदराबादSat, 25 Feb 2023 08:30 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमिका को मैसेज करने पर दोस्त की हत्या, सिर काटकर GF को भेजी फोटो... फिर किया सरेंडर

तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में प्रेम प्रसंग को लेकर इंजीनियरिंग छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। इस वारदात को अंजाम देने का आरोप मृतक के दोस्त पर लगा है। पुलिस ने कहा कि जिले के सिरिसिंगंड में बीटेक इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे नवीन की हत्या हुई है। वह 20 साल का था और नलगोंडा स्थित एमजी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता था। इस बर्बर हत्याकांड का खुलासा होते ही कैंपस में हड़कंप मच गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, हरि की गर्लफ्रेंड को नवीन बार-बार मैसेज और कॉल करता था जो कि पहले पीड़ित संग रिलेशनशिप में रह चुकी थी। हरि ने नवीन की हत्या बहुत ही बर्बर तरीके से की। उसने पीड़ित का सिर तन से जुदा कर दिया। उसका हर्ट व प्राइवेट पार्ट बाहर निकाल फेंका और उसकी उगंलियों को भी काट डाला। इसके बाद वह खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी के बयान के आधार पर केस दर्ज किया और जांच शुरू की।

एक ही लड़की से था दोनों को प्यार
दरअसल, नवीन की दोस्ती उसी कॉलेज में पढ़ने वाले हरि के साथ थी। दोनों एक ही लड़की से प्यार करते थे और इस बात पर अक्सर झगड़ते थे। हरि को नवीन से रंजिश थी। हरि ने 17 फरवरी को रंगारेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट स्थित अपने दोस्त के कमरे में पार्टी मनाने के लिए उसे बुलाया। दोनों दोस्तों की पार्टी के दौरान बहस हो गई। यह मामला इतना आगे बढ़ा कि हरि ने नवीन को पीट-पीटकर मार डाला और शव को पास के जंगल में फेंक दिया।

हत्या करने के बाद GF को भेजीं तस्वीरें
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नवीन की हत्या करने के बाद आरोपी ने उसकी तस्वीरें खींची और उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड को ह्वाट्सएप भी किया। अधिकारियों ने बताया कि हरि की सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को नवीन का शव बरामद कर लिया। इसके बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए उस्मानिया यूनिवर्सिटी भेज दिया गया और आगे की जांच चल रही है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।