husband wife relationship small girl thrown dragged on the ground accused Father crime news karnataka - India Hindi News डेढ़ साल की बच्ची को पटका, जमीन पर घसीटा; पत्नी से झगड़े में दरिंदा बना पिता, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newshusband wife relationship small girl thrown dragged on the ground accused Father crime news karnataka - India Hindi News

डेढ़ साल की बच्ची को पटका, जमीन पर घसीटा; पत्नी से झगड़े में दरिंदा बना पिता

Husband-Wife Fight: पुलिस स्टेशन में जब शिकायत दर्ज कराने का सुझाव दिया गया, तो महेश नाराज हो गया। उसने बेरहमी से बच्चों को पुलिस स्टेशन के बाहर ले जाने के लिए घसीटना शुरू कर दिया।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, मेंगलुरूWed, 27 Sep 2023 11:57 AM
share Share
Follow Us on
डेढ़ साल की बच्ची को पटका, जमीन पर घसीटा; पत्नी से झगड़े में दरिंदा बना पिता

पत्नी के साथ झगड़े में महेश नाम के एक शख्स ने अपने ही बच्चों के साथ इतनी बुरी तरह व्यवहार किया कि मासूमों को अस्पताल ले जाना पड़ा। घटना कर्नाटक के मेंगलुरू की है। यहां पति-पत्नी के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि पुलिस को भी स्थिति संभालने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी महेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

खबर है कि आरोपी ने पुलिस के सामने ही डेढ़ साल की बेटी समेत अपने बच्चों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। घटना रविवार देर रात करीब 2 बजे की है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेंगलुरू ईस्ट पुलिस स्टेशन में एक परेशान हाल महिला पहुंची और बताया कि पति झगड़ा कर रहा है और बच्चों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहा है। महिला ने बताया कि पति उन्हें आग भी लगा सकता है।

उसका कहना था कि पति गुस्से में उसकी ओर बढ़ा था, जिसकी वजह से वह घर से भागी और बच्चे वहीं रह गए। पुलिस ने हालात की गंभीरता के मद्देनजर इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम (ERSS) से संपर्क साधा और पुलिस आरोपी महेश के घर पर पहुंच गई। महेश को बच्चों (6 साल का बेटा और डेढ़ साल की बेटी) समेत पुलिस स्टेशन लाया गया।

पत्नी पर आरोप
महेश का कहना था कि पत्नी ने उसके साथ मारपीट की है। पुलिस स्टेशन में जब शिकायत दर्ज कराने का सुझाव दिया गया, तो महेश नाराज हो गया। उसने बेरहमी से बच्चों को पुलिस स्टेशन के बाहर ले जाने के लिए घसीटना शुरू कर दिया। खास बात है कि महिला के थाने पहुंचते ही आरोपी बेकाबू हो गया और छोटी बच्ची को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी गर्दन में चोट आई है। पुलिस ने बच्चों और मां को अस्पताल पहुंचाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।