HTLS 2019 1st Day Highlights: पीएम मोदी, KM बिड़ला से लेकर अक्षय ने दिए 'देश के बेहतर कल' के लिए टिप्स
हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2019 (HTLS 2019) का पहला दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से शुरू हुआ। उद्घाटन भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट की थीम 'बेहतर कल'...
हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2019 (HTLS 2019) का पहला दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से शुरू हुआ। उद्घाटन भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट की थीम 'बेहतर कल' पर अपनी सरकार के इरादे और फैसले सामने रखे और कहा कि सरकार ने देश के सबसे पिछड़े 112 जिलों के विकास का काम शुरू किया है और केंद्रीय मंत्री से लेकर दिल्ली के अधिकारी इन क्षेत्रों में जाकर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो टूक कहा कि वह नया अध्याय लिखने वालों में से हैं। हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट के पहले दिन पीएम मोदी के अलावा कुमार मंगलम बिड़ला, नौसेना कमांडर अभिलाष टॉमी, अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स, विश्व प्रसिद्ध ब्रिटिश शेफ (कुक) हेस्टन ब्लूमेंथल, नेटफ्लिक्स के संस्थापक और सीईओ रीड हस्टिंग, जोमेटो के संस्थापक दीपेंद्र गोयल, ब्यूटीफुल डेस्टिनेशन के संस्थापक जेरेमी जोन्सी, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान ने बेहतर कल पर अपने विचार रखे। तो चलिए जानते हैं हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट के पहले दिन किसने क्या कहा कहा है...
बेहतर कल के लिए हो रहा है काम: पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के बेहतर भविष्य के लिए, आज समय की मांग है कि सरकार महत्वपूर्ण क्षेत्र (कोर एरिया) में सुशासन पर काम करे। लोगों के जीवन में सरकार का दखल जितना कम होगा और सुशासन जितना ज्यादा होगा, उतनी ही तेजी से देश आगे बढ़ेगा। गरीब के लिए सरकार का अभाव व नागरिक के लिए दबाब नहीं होना चाहिए। आज भारत पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लिए जुटा हुआ है। ये लक्ष्य अर्थव्यवस्था के साथ-साथ 130 करोड़ भारतीयों की औसत आय, उनकी जीवन सुगमता और उनके बेहतर कल से जुड़ा हुआ है।
कुमार मंगलम बिड़ला ने क्या कहा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अगला सेशन आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला का था। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को रिकवर करने में 18 से 20 महीने का समय लगेगा। आर्थिक सुस्ती को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था के लिए काफी मदद कर रही है लेकिन अब हालात ऐसे बन गए हैं कि आर्थिक पैकेज जरूरी है। बिड़ला ने सुझाव दिया कि अर्थव्यवस्था की हालत और सुधारने के लिए स्टिमुलस पैकेज दिए जाने की जरूरत है। उनके मुताबिक सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स में जो कटौती की है उससे हुए फायदे के ज्यादातर हिस्से का इस्तेमाल पुराने कर्ज को चुकाने में हो रहा है साथ ही कुछ ऐसे भी लोग हैं जो क्षमता विस्तार कर हैं। ऐसे में सरकार को पूरी अर्थव्यवस्था के लिए पैकेज पर विचार करना चाहिए।
नेटफ्लिक्स के संस्थापक और सीईओ रीड हस्टिंग ने क्या कहा:
वहीं दुनिया की अग्रणी वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स के संस्थापक और सीईओ रीड हस्टिंग भारतीय बाजार को लेकर बहुत आशावान है। उन्होंने कहा कि कंपनी अगले दो साल में भारत में कंटेंट निर्माण के लिए 3000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
हिन्दुस्तान टाइम्स के एडिटर-इन-चीफ सुकुमार वर्मा के साथ के बात करते हुए हस्टिंग ने कहा कि भारत में हम 2016 से सेवाएं दे रहे हैं। तब से ही हमने हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध कराया है। हमारा शो सेक्रेड गेम भारत ही नहीं पूरी दुनिया में पसंद किया गया। इसी तरह बच्चों के लिए बना माइटी लिटिल भीम को भारत के बाहर 27 मिलियन घरों में देखा गया।
मेरे अंदर के सैनिक ने मुझे बचाया: नौसेना कमांडर अभिलाष टॉमी
2018 में समुद्र की लहरों को मात देकर बच निकलने वाले नौसेना कमांडर अभिलाष टॉमी वर्ष 2022 में एक बार फिर गोल्डन ग्लोब रेस में हिस्सा लेंगे। उन्होंने यह खुलासा हिंदुस्तान लीडरशिप समिट में बोलते हुए किया। वर्ष 2018 में इसी रेस के दौरान समुद्री तूफान का शिकार होकर टॉमी बुरी तरह घायल हो गए थे। एचटी समिट में कमांडर टॉमी ने 2018 में अपने साथ हुई दुर्घटना के अनुभव साझा करते हुए कहा कि आपकी इच्छाशक्ति आपको जिंदा रखती है। उन्होंने दुर्घटना के क्षण और उसके बाद के अपने अनुभव पर चर्चा करते हुए कहा कि नौसेना का प्रशिक्षण, क्षमता और मेरे अंदर के सैनिक की वजह से बच पाया।
डेढ साल में ढाई लाख लोगों को नौकरी दी: जोमेटो के संस्थापक दीपेंद्र गोयल
जोमेटो देश के 550 शहरों में हर माह करीब चार करोड़ 80 लोगों को सेवाएं दे रही है। एचटी समिट में 'चेंज द मॉडल-टू चेंज का गेम' विषय पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए जोमेटो के संस्थापक दीपेंद्र गोयल ने कहा कि पिछले डेढ साल में हमने ढाई लाख लोगों को नौकरी पर रखा है। उन्होंने कहा कि भारत में अच्छे कारोबार के लिए फंड जुटाया जा सकता है। उनकी कंपनी भारत के बाहर भी 11 देशों में अपनी सेवाएं दे रही है। दीपेंद्र ने कहा कि कारोबारी के तौर पर उनकी यात्रा सफल रही है। दीपेंद्र गोयल अगले कुछ माह में बाजार से पांच-छह मिलियन डॉसर जुटाने की तैयारी कर रहे हैं। पर बेटर यू के संस्थापक ब्रेड लोईसेले का कहना है कि कनाडा की कंपनी होने की वजह से भारत में फंड जुटाना काफी मुश्किल साबित हुई। कई जगह उन्हें अपना पैसा लगाना पड़ा। इस सबके बावजूद ब्रेड लोईसेले भारतीयों की दोस्ती के कायल हैं। वह कहते हैं कि भारतीय कॉन्ट्रैक्ट से रिश्तों को अहमियत देते हैं। उन्होंने कहा कि इसके उलट कनाडा में कॉन्ट्रैक्ट सबसे ज्यादा अहम होता है।
घूमना एक सकारात्मक ताकत है: ब्यूटीफुल डेस्टिनेशन के संस्थापक जेरेमी जोन्सी
'चेंज द मॉडल-टू चेंज का गेम' विषय पर चर्चा के दौरान ब्यूटीफुल डेस्टिनेशन के संस्थापक जेरेमी जोन्सी ने कहा कि घूमना एक सकारात्मक ताकत है। घूमने-फिरने से लोगों की जिंदगी बदल सकती है। जेरेमी जोन्सी ने अपने कारोबार की शुरुआत इंस्टाग्राम पर शुरुआत की है। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके जरिए हम दुनिया भर के लाखों लोगों के साथ जुडते हैं। यह सवाल किए जाने पर दुबई सबसे पहला क्लाइंट कैसे बना। उन्होंने कहा कि दुबई के क्राउन प्रिंस ने हमें इंस्टाग्राम पर फोलो करना शुरु किया। इसके बाद दुबई पर्यटन ने हमें फोन किया। इस तरह दुबई हमारा पहला क्लाइंट बना। इससे यह विश्वास जगा कि वह किसी के साथ भी काम कर सकते हैं।
अक्षय कुमार ने क्या कहा:
हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और करीना कपूर साथ आए। समिट में अक्षय कुमार ने इंग्लिश के बदले हिन्दी में बातचीत करना पसंद किया। अक्षय ने कहा कि जब मेरी काफी फिल्मे फ्लॉप हो रही थी तो एक कनाडा के दोस्त ने कहा कि तू यहां पर आ जा। मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया। उसके बाद मुझे कनाडा का पासपोर्ट मिला। उसके बाद मेरी पन्द्रहवीं फिल्म चल गई मेरी। उसके बाद मैनें कभी मुड़कर नहीं देखा। लेकिन, मैनें कभी नहीं सोचा कि उस पासपोर्ट को बदलूं। उसके बाद मैनें इंडियन पासपोर्ट के लिए एप्लाइ किया हुआ है।
करीना कपूर ने क्या कहा:
बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान ने 17वें हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में कहा, शादी का फैसला लेना मेरी जिंदगी का अभी तक सबसे अच्छा फैसला है। बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान ने कहा कि मेरे परिवार से बड़े स्टार्स आ चुके हैं और अभी तक यह बात मेरे दिमाग में रहती हैं।
ब्रिटेन का खाना सबसे खराब: विश्व प्रसिद्ध ब्रिटिश शेफ (कुक) हेस्टन ब्लूमेंथल
विश्व प्रसिद्ध ब्रिटिश शेफ (कुक) हेस्टन ब्लूमेंथल ने समिट में कहा कि उनके हिसाब से ब्रिटेन का खाना सबसे खराब है। मैं सत्तर के दशक में बड़ा हुआ और मैंने एक रेस्तरां की कार्यशैली देखी। उसके बाद मैंने ठाना कि मैं कुक बनूंगा।
पानी के डर को खत्म करने के लिए तैरना शुरू किया: अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स
अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स ने अपनी स्विमिंग जर्नी के बारे में कई बातें शेयर कीं। फेल्प्स ने बताया कि वह पानी के डर को खत्म करना चाहते थे, इसलिए स्विमिंग करना शुरू किया। वाटर सेफ्टी के लिए उन्होंने पानी में उतरना शुरू किया। उन्होंन बताया कि जब में पहली बार पानी में उतरा तो मैं नहीं चाहता था कि मेरा चेहरा गिला हो। जब मैंने अपने डर पर काबू पा लिया उसके बाद मुझे स्विमिंग में मजा आने लगा।