दिल्ली-एनसीआर में लगातार 18वीं बार HT की बादशाहत बरकरार, बिहार में हिन्दुस्तान नंबर 1, देश में मिंट भी मजबूत
लगातार 18 साल से दिल्ली-एनसीआर में हिन्दुस्तान टाइम्स (Hindustan Times ) नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज है। अंग्रेजी अखबारों में 17 लाख पाठकों के साथ Hindustan Times की दिल्ली-एनसीआर में...
लगातार 18 साल से दिल्ली-एनसीआर में हिन्दुस्तान टाइम्स (Hindustan Times ) नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज है। अंग्रेजी अखबारों में 17 लाख पाठकों के साथ Hindustan Times की दिल्ली-एनसीआर में बादशाहत बरकरार है, वह भी लगातार 18वीं बार। इंडियन रीडरशिप के ताजा सर्वे ने इस बात पर मुहर लगाई है। एचटी मीडिया लिमिटेड की ओर से प्रकाशित हिन्दुस्तान टाइम्स देश में सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले अंग्रेजी अखबारों में दूसरे नंबर पर है। देश में इसके कुल 3.2 million पाठक हैं। दिल्ली-एनसीआर में हिन्दुस्तान टाइम्स से टाइम्स ऑफ इंडिया पीछे है। इसकी कुल पाठकों की संख्या 14 लाख है।
हिन्दुस्तान टाइम्स पर बढ़ा पाठकों का भरोसा
इंडियन रीडरशिप सर्वे के मुताबिक एचटी पंजाब में लगातार मजबूती से डटा हुआ है। पंजाब में 352,000 पाठकों के साथ हिन्दुस्तान टाइम्स नंबर एक पोजीशन पर बना हुआ है। वहीं मुंबई में HT 859,000 पाठकों के साथ नंबर दो पर है। ये आंकड़े IRS 2019 के तीसरे क्वार्टर के हैं, जो Average Issue Readership (AIR) के आधार पर हैं। इस सर्वे के तहत खुद पाठक बताते हैं कि वो कौन सा अखबार डेली पढ़ते हैं। ये आंकड़े प्रिंट मीडिया ही नहीं बल्कि एचटी मीडिया पब्लिकेशन के हिन्दुस्तान टाइम्स, मिंट और हिन्दुस्तान के प्रति विश्वास की गवाही दे रहे हैं। एचटी मीडिया का दूसरा अंग्रेजी भाषा का बिजनेस अखबार मिंट 314,000 पाठकों के साथ अपने श्रेणी में देश में दूसरे नंबर पर है।
बिहार में दैनिक हिन्दुस्तान का दबदबा
एचटी मीडिया की सहायक हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड द्वारा प्रकाशित हिंदी दैनिक हिन्दुस्तान 51.3 मिलियन पाठकों के साथ और मजबूत हुआ है। वहीं बिहार में हिन्दुस्तान 15.1 मिलियन पाठकों के साथ उसका दबदबा बरकरार है। बिहार की राजधानी पटना शहर में भी 630,000 पाठकों के साथ नंबर 1 है।
उत्तराखंड में हिन्दुस्तान नंबर 1
उत्तराखंड में हिंदुस्तान 800,000 पाठकों के साथ अपना नंबर 1 स्थान बनाए हुए है, जबकि झारखंड में 3.9 मिलियन पाठकों के साथ दूसरा सबसे अधिक पढ़ा जाने वाला अखबार बन गया है। दिल्ली में हिन्दुस्तान के 2.1 मिलियन पाठक हैं तो उत्तर प्रदेश में 27.3 मिलियन पाठकों की पहली पसंद हिन्दुस्तान है।
एचटी मीडिया के समूह चीफ मार्केटिंग ऑफीसर राजन भल्ला ने कहा, “ इस रिजल्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हमारे पाठकों का हम पर भरोसा है। हम अपने पाठकों और विज्ञापनदाताओं को धन्यवाद देते हैं। हम ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ आपके भरोसे के लिए काम करना जारी रखेंगे। ”