विपक्ष की कितनी तैयारी, 24 के लिए बनाया कौन सा प्लान? पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी गठबंधन का नाम यूपीए की बजाय INDIA रखने के फैसले की जानकारी दी है। 2024 के लिए क्या है विपक्ष का प्लान? पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें...
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी गठबंधन का नाम यूपीए की बजाय INDIA रखने के फैसले की जानकारी दी है। छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वाले लोगों के विरोध में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सामने SC, ST वर्ग के युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अब बुशरा बीबी से शादी को लेकर भी मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं। भारतीय सलामी बैटर स्मृति मंधाना इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की मंगलवार को जारी महिला वनडे रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गई हैं। रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' के कंटेस्टेंट एल्विश यादव सुर्खियों में बने हुए हैं। जबसे एल्विश यादव ने बिग बॉस के घर में कदम रखा है मनोरंजन दोगुना हो गया है। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें...
INDIA की मुंबई में अगली मीटिंग, दिल्ली में बनेगा 2024 के लिए सचिवालय
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी गठबंधन का नाम यूपीए की बजाय INDIA रखने के फैसले की जानकारी दी है। यही नहीं उन्होंने कहा कि गठबंधन में 11 नेताओं को चुना जाएगा, जो संयोजक के तौर पर काम करेंगे। इन नेताओं के नाम तय करने के लिए मुंबई में अगली मीटिंग होगी। उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन के लिए चुनाव तक एक नया सचिवालय भी होगा। यह सचिवालय दिल्ली में बनाया जाएगा। खरगे ने कहा कि हमारी इस मीटिंग में 26 दल रहे हैं, जबकि पटना में 16 ही थे। इस तरह हमारा काफिला बढ़ता जा रहा है। इसी का असर है कि मोदी जी ने अब NDA की मीटिंग बुला ली है। वह जल्दी में अपने पुराने साथियों को याद कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के सामने क्यों न्यूड होकर दौड़ पड़े प्रदर्शनकारी
छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वाले लोगों के विरोध में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सामने SC, ST वर्ग के युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया। सम्भवतः छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास में कार्यवाही के लिए ऐसा नग्न प्रदर्शन पहली बार किया गया है। प्रदर्शन करने वाले युवक फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी कर रहे 267 लोगों पर राज्य शासन और सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई न करने के विरोध में विधानसभा के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे। प्रदर्शनकारी कई लोगों को पुलिस ने रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया था।
इमरान खान और बुशरा बीबी का निकाह कानून के खिलाफ? दोनों को कोर्ट का समन
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अब बुशरा बीबी से शादी को लेकर भी मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं। इस्लामाबाद के जिला और सत्र न्यायालय ने इनकी 'अवैध शादी' के मामले को कोर्ट में स्वीकार्य बताया है। साथ ही दोनों को 20 जुलाई को तलब किया गया है। सिविल जज कुदरतुल्ला ने मंगलवार को इस फैसले की घोषणा की। उन्होंने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और उनकी पत्नी को नोटिस जारी किया।
ICC Rankings: मंधाना को मिला फायदा, हरमनप्रीत कौर फिसलीं
भारतीय सलामी बैटर स्मृति मंधाना इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की मंगलवार को जारी महिला वनडे रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गई हैं, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर आठवें पायदान पर खिसक गई हैं। मंधाना के 704 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं जबकि हरमनप्रीत के 702 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। भारतीय कप्तान दो पायदान नीचे खिसकी हैं।
कौन हैं Elvish Yadav, पाकिस्तान से उन्हें क्यों मिलती थीं धमकियां?
रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' के कंटेस्टेंट एल्विश यादव सुर्खियों में बने हुए हैं। जबसे एल्विश यादव ने बिग बॉस के घर में कदम रखा है मनोरंजन दोगुना हो गया है। एल्विश यादव अपने मजाकिया अंदाज से न सिर्फ घरवालों का मनोरंजन कर रहे हैं। बल्कि दर्शकों को भी एंटरटेन कर रहे हैं। लेकिन, इस बीच हर किसी के मन में एक ही सवाल उठ रहा है। आखिर ये एल्विश यादव है कौन?