Hindi Newsदेश न्यूज़How many zeros in Gaurav vallabh net worth who joined BJP ahead Lok Sabha Election asked Sambit Patra about zeros in trillion - India Hindi News

संबित पात्रा से ट्रिलियन में जीरो पूछने वाले गौरव वल्लभ की संपत्ति में कितने शून्य, कितना सोना और किन शहरों में घर?

Lok Sabha Election: पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे गौरव वल्लभ ने पहली बार 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी लेकिन नाकाम रहे थे।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 4 April 2024 03:54 PM
share Share

कांग्रेस प्रवक्ता रहे गौरव वल्लभ ने गुरुवार की सुबह कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया और दोपहर में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। ये वही शख्स हैं जिन्होंने कुछ साल पहले भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा से एक टीवी डिबेट में पूछा था कि एक ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं। उस सवाल के बाद से ही वल्लभ को राष्ट्रीय फलक पर पहचान मिली थी।

पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे गौरव वल्लभ ने पहली बार 2019 के चुनाव में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। तब उन्होंने जमशेदपुर ईस्ट विधानसभा सीट पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन चुनाव हार गए थे। हालांकि, मुख्यमंत्री रघुबर दास भी तब चुनाव हार गए थे और भाजपा से बागी हुए निर्दलीय सरयू राय ने 42.59 फीसदी वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी। तब गौरव वल्लभ को सिर्फ 18976 (10.93 फीसदी) वोट मिले थे।

इसके बाद पिछले साल हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने वल्लभ को उदयपुर सीट से उम्मीदवार बनाया था। वहां भी गौरव वल्लभ हार गए। बीजेपी उम्मीदवार ताराचंद जैन ने उन्हें करीब 32 हजार वोटों के अंतर से हराया था। राजस्थान चुनावों के दौरान ही उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति का खुलासा किया था। उस हलफनामे के मुताबिक वल्लभ की कुल संपत्ति तब 11,56,59,986 रुपये थी। यानी वल्लभ की कुल संपत्ति 11.56 करोड़ रुपये थी। बता दें कि एक करोड़ में सात जीरो होते हैं।

हलफनामे के मुताबिक, गौरव वल्लभ के पास तब बैंकों में कुल 1,57, 89,600 रुपये जमा थे। इसके अलावा बॉन्ड्स, डेबेंचर और कंपनियों के शेयर में भी वल्लभ ने करीब एक करोड़ रुपये का निवेश किया था। उनके पास NSS PPF जैसी सेविंग स्कीम में भी करीब 72.28 लाख रुपये जमा थे।

चुनावी हलफनामे के मुताबिक गौरव वल्लभ और उनकी पत्नी के पास कुल 8 आवासीय मकान और 850 ग्राम सोना था। ये आवासीय मकान राजस्थान के जयपुर, उदयपुर और जोधपुर में हैं। उनकी पत्नी के नाम दिल्ली-एनसीआर के गुड़गांव में भी एक घर है। वल्लभ के पास 400 ग्राम जबकि उनकी पत्नी के पास 450 ग्राम सोना है। 1977 में जन्मे गौरव मूल रूप से राजस्थान में जोधपुर जिले के पीपाड़ गांव के निवासी हैं। वह जमशेदपुर के एक्सएलआरआई कॉलेज में प्रोफेसर रह चुके हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें