US से कैसे मजबूत हुए भारत के रिश्ते? पीएम मोदी बोले- वहां मेरे निजी संबंध बहुत अच्छे हैं
इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि भारत और अमेरिका ग्लोबल सप्लाई चेन, तकनीक, उत्पादन, ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन, रक्षा औद्योगिक साझेदारी समेत कई क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दो दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। विदेश मंत्रालय ने इस यात्रा को देने देशों के रिश्ते के लिहाज से काफी अहम बताया है। अब इस यात्रा के बीच भारत और अमेरिका के मजबूत होते रिश्ते भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में हैं। पीएम मोदी ने एक फ्रेंच अखबार को दिए इंटरव्यू में अमेरिका के साथ अपने रिश्तों पर भी बात की है।
सवाल पूछा गया कि बीते कुछ सालों में भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते क्यों काफी मजबूत हुए हैं। इसस पर पीएम मोदी ने कहा, 'यह सच है कि सदी की शुरुआत के साथ संबंध सकारात्मक तरीके से बढ़ रहे हैं और बीते 9 सालों में इसमें तेजी भी आई है।' उन्होंने बताया कि दोनों ही देशों में सरकार और संसद से लेकर उद्योग और शिक्षा तक का इसमें समर्थन मिल रहा है।
पीएम ने कहा, 'अलग-अलग प्रशासनों में मैंने व्यक्तिगत रूप से अमेरिकी नेतृत्व के साथ अच्छे तालमेल का लाभ लिया है। जून में अमेरिका में मेरी राजकीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन और मैं भी इस बात पर सहमत हुए थे कि दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच यह साझेदारी निर्णायक साबित हो सकती है।'
इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि भारत और अमेरिका ग्लोबल सप्लाई चेन, तकनीक, उत्पादन, ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन, रक्षा औद्योगिक साझेदारी समेत कई क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं।
क्यों मजबूत हुए रिश्ते
पीएम ने कहा, 'जैसे-जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुनौतियां बढ़ीं हैं। हमारी साझेदारी ने तत्काल इसपर प्रतिक्रिया दी है। भरोसा, आपसी आत्मविश्वास और संबंधों पर यकीन इसके बड़े हिस्से हैं। मुक्त, खुले, समावेशी और संतुलित हिंद प्रशांत क्षेत्र की ओर बढ़ना हमारा साझा मकसद है। हम इसे क्षेत्र और उससे आगे भी अन्य साझेदारों के साथ मिलकर पूरा कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि ऐसे ही कई साझा उद्देश्य हैं, जो साझेदारी को बढ़ा रहे हैं।
पीएम का फ्रांस दौरा
पीएण मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस या बास्टील-डे पर पेरिस में होने वाले समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले हैं। खास बात है कि इसमें भारतीय सेना की तीनों सेवाओं की मौजूदगी होगी। यात्रा के दौरान पीएम मोदी फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न, सीनेट अध्यक्ष जेरार्ड लार्शल और नेशनल असेम्बली की अध्यक्ष येल ब्रान-पिवे समेत कई नेताओं से भी मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।