Hindi Newsदेश न्यूज़Hours-Long Traffic Jam in goa many people Miss Flights

नेशनल हाईवे पर मामूली हादसे से 3 घंटे सॉलिड ट्रैफिक जाम, कईयों की छूट गई फ्लाइट

गोवा में जुवारी नदी पर बने पुल पर एक मामूली हादसे के कारण कई लोगों को अपनी फ्लाइट गंवानी पड़ी। मामला गोवा की राजधानी पणजी का है।

Gaurav Kala पीटीआई, पणजीMon, 5 Dec 2022 08:59 AM
share Share

गोवा में जुवारी नदी पर बने पुल पर एक मामूली हादसे के कारण कई लोगों को अपनी फ्लाइट गंवानी पड़ी। मामला सोमवार की सुबह गोवा की राजधानी पणजी का है। यहां दक्षिण गोवा से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम में तीन घंटे से अधिक समय तक वाहन फंसे रहे। इस वजह से डाबोलिम हवाई अड्डे से कई यात्रियों की उड़ान छूट गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि पणजी से करीब 15 किलोमीटर दूर जुवारी पुल पर एक टेंपो ने एक एसयूवी को टक्कर मार दी, जिससे सुबह के वक्त वाहनों की आवाजाही बाधित हुई। इस दौरान 45 मिनट तक ट्रैफिक बाधित रहा जिसके बाद दोनों वाहनों को क्रेन से खींच कर हटाया गया। लेकिन इस दौरान नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और तीन घंटे तक वाहन रेंगते रहे।

एक रियर एस्टेट पेशेवर केदार मेपेक्सेंकर जो अपने बच्चों के साथ सफर पर निकले थे, ने कहा, “हम मडगांव से पणजी जा रहे थे जब हम तीन घंटे से अधिक समय तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। हमने घर लौटने का फैसला किया। क्योंकि भीड़ बहुत अधिक थी और पुल पार करने की कोई संभावना नहीं थी।"

कईयों की फ्लाइट छूटी
वहीं, पणजी से हवाई अड्डे की यात्रा कर रहे एक नागरिक अवित नार्वेकर ने कहा कि उनकी मुंबई की उड़ान छूट गई। उन्होंने कहा, "हम समय से पहले निकल गए थे, लेकिन सॉलिड ट्रैफिक जाम की वजह हवाईअड्डे नहीं पहुंच सके।"

वहीं, संपर्क करने पर, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें हवाई अड्डे पर देरी से पहुंचने के बारे में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख