लोकसभा चुनाव की कवरेज के लिए हिन्दुस्तान टाइम्स और एडिटरजी आए साथ
लोकसभा चुनाव 2019 के व्यापक और विशेष वीडियो कवरेज के लिए हिन्दुस्तान टाइम्स ने वीडियो न्यूज एप एडिटरजी के साथ हाथ मिलाया है। हिन्दुस्तान टाइम्स और एडिटरजी साथ मिलकर प्रोग्रामिंग पर काम कर...
लोकसभा चुनाव 2019 के व्यापक और विशेष वीडियो कवरेज के लिए हिन्दुस्तान टाइम्स ने वीडियो न्यूज एप एडिटरजी के साथ हाथ मिलाया है। हिन्दुस्तान टाइम्स और एडिटरजी साथ मिलकर प्रोग्रामिंग पर काम कर रहे हैं, जो दर्शकों को टीवी न्यूज़ का विकल्प देगा। एडिटरजी द्वारा किए जा रहे शो मसलन, इंटरव्यू और ग्राउंड रिपोर्ट हिन्दुस्तान टाइम्स के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर दिखाए जा रहे हैं, जिनमें वेबसाइट, मोबाइल साइट और सोशल मीडिया फीड शामिल हैं।
हिन्दुस्तान टाइम्स एक यूनिक प्लेलिस्ट बना रहा है, जो एडिटरजी एप पर चल रहा है। हिन्दुस्तान टाइम्स और एडिटर जी मिलकर एक साथ विशेष शो भी बना रहे हैं, जिसमें हिन्दुस्तान टाइम्स की कंटेंट टीम है और इस शो की एंकरिंग मीडिया के दिग्गज विक्रम चंद्रा करेंगे। लोकसभा चुनाव की काउंटिंग वाले दिन यानी 23 मई को एडिटरजी लाइव कवरेज करेगा, जिसे विक्रम चंद्रा होस्ट करेंगे और इस पैनल में हिन्दुस्तान टाइम्स के शीर्ष राजनीतिक पत्रकार, राजनेता, शीर्ष राजनीतिक विश्लेषक और डेटा विशेषज्ञों की टीम होगी।
यह शो hindustantimes.com (अंग्रेजी, मराठी और पंजाबी वेबसाइटों सहित), livehindustan.com और livemint.com पर उपलब्ध होगा। इस काउंटिंग डे पर होने वाले शो और इसके अन्य पार्टनर के बारे में जानकारी जल्द दी जाएगी। हिन्दुस्तान टाइम्स और एडिटरजी के संयुक्त प्रयास से यह डिजिटल वीडियो कवरेज संभवतः भारत में अपनी तरह की सबसे बड़ी पहल है। साथ ही दो दशकों में ऐसा पहली बार भी हुआ है, जब विक्रम चंद्रा और उनकी बेहद अनुभवी पत्रकारों की टीम टीवी से दूर होकर डिजिटल फॉर्मेट पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करने जा रही है।
हिन्दुस्तान टाइम्स और एडिटरजी की इस संयुक्त पहल के बारे में बात करते हुए एचटी डिजिटल की चीफ कंटेंट ऑफिसर नीलांजना भादुड़ी झा कहती हैं, “हिन्दुस्तान टाइम्स हमेशा इनोवेशन (नवाचार) के मामले में सबसे आगे रहा है। हम अपने यूजर्स (पाठक, दर्शक) को लगातार सबसे अच्छा अनुभव देने का प्रयास करते रहते हैं। हम अपने पार्टनर एडिटरजी और चुनावी मुद्दों के अनुभवी विक्रम चंद्रा के साथ काउंटिंग वाले दिन यूनीक डिजिटल कवरेज के लिए बहुत उत्साहित हैं। "
एडिटरजी के संस्थापक विक्रम चंद्रा का कहना है, “पहली याद के रूप में मुझे 1977 का वह चुनावी परिणाम याद है, जब मैं हिन्दुस्तान टाइम्स की बिल्डिंग के सामने खड़ा था और नतीजों को एक विशाल स्कोरबोर्ड पर देखा था। अब एचटी के साथ पार्टनरशिप में 2019 के आम चुनावों पर काम करना बहुत खुशी और गर्व की बात है। हम 23 मई को सबसे बड़ा डिजिटल चुनावी काउंटिंग शो बनाने को लेकर तत्पर हैं।''