Hindi Newsदेश न्यूज़Heroin pistol recovered near Indo-Pak border

भारत-पाकिस्तान सीमा के पास हेरोइन, पिस्तौल बरामद

पंजाब के फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बीएसएफ ने 2.9 किलोग्राम हेरोइन के छह पैकेट बरामद किये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बताया कि सीमा चौकी (बीओपी) के पास...

एजेंसी फिरोजपुरTue, 29 Jan 2019 01:29 AM
share Share
Follow Us on

पंजाब के फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बीएसएफ ने 2.9 किलोग्राम हेरोइन के छह पैकेट बरामद किये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बताया कि सीमा चौकी (बीओपी) के पास विशेष जांच अभियान के दौरान पाकिस्तान निर्मित एक पिस्तौल, एक कारतूस, गोलियां भी बरामद की गयीं।

बीएसएफ, फिरोजपुर के डीआईजी संदीप चन्नन ने बताया कि बीओपी पर तैनात जवान ने जीरो लाइन के पास कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी थी। पाकिस्तान की ओर से कुछ तस्कर भारत में घुसने की फिराक में थे, जिसके कारण भारतीय जवानों ने उन पर गोली चलायी।

उन्होंने बताया, ''घने कोहरे का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल रहे। हालांकि जवानों ने इलाके में छानबीन की और ये बरामदगी की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें