भारत-पाकिस्तान सीमा के पास हेरोइन, पिस्तौल बरामद
पंजाब के फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बीएसएफ ने 2.9 किलोग्राम हेरोइन के छह पैकेट बरामद किये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बताया कि सीमा चौकी (बीओपी) के पास...
एजेंसी फिरोजपुरTue, 29 Jan 2019 01:29 AM
पंजाब के फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बीएसएफ ने 2.9 किलोग्राम हेरोइन के छह पैकेट बरामद किये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बताया कि सीमा चौकी (बीओपी) के पास विशेष जांच अभियान के दौरान पाकिस्तान निर्मित एक पिस्तौल, एक कारतूस, गोलियां भी बरामद की गयीं।
बीएसएफ, फिरोजपुर के डीआईजी संदीप चन्नन ने बताया कि बीओपी पर तैनात जवान ने जीरो लाइन के पास कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी थी। पाकिस्तान की ओर से कुछ तस्कर भारत में घुसने की फिराक में थे, जिसके कारण भारतीय जवानों ने उन पर गोली चलायी।
उन्होंने बताया, ''घने कोहरे का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल रहे। हालांकि जवानों ने इलाके में छानबीन की और ये बरामदगी की।
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।