Viral Video: केदारनाथ में क्रैश होने से बाल-बाल बचा हेलिकॉप्टर, कुछ देर के लिए थम गई लोगों की सांसे
तीर्थ यात्रियों को केदारनाथ धाम तक ले जा रहे एक हेलिकॉप्टर को हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डीजीसीए ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
चार धाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश लैंडिंग से बाल-बाल बचा। खराब मौसम की वजह से निजी हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ मंदिर के हेलीपैड पर अनियंत्रित होकर हार्ड लैंडिंग की। मामला 31 मई का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इस घटना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने चार धाम मार्ग पर चलने वाले सभी हेलिकॉप्टर ऑपरेटरों से सुरक्षा से जुड़े सभी मानकों का सख्ती से पालन करने की चेतावनी दी है। डीजीसीए ने कहा है कि वो इस मामले की जांच कर रहे हैं अगर कोई लापरवाही पाई जाती है तो ऑपरेटर कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीजीसीए ने अपने बयान में कहा है कि 'हाल ही में केदारनाथ हेलीपैड पर एक गंभीर घटना हुई, जिसमें एक हेलीकॉप्टर ने खराब मौसम में मौसम में हार्ड लैंडिंग की। इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया गया है और डीजीसीए द्वारा इसकी जांच की जा रही है।' डीजीसीए ने एडवाइजरी में पायलटों से कहा है कि वे चार ऊंचाई वाले मंदिरों खासकर केदारनाथ में जहां विजिबिलिटी की समस्या है वहां टेक ऑफ और लैंडिंग करते हुए तेज हवाओं को लेकर सावधानी बरतें। एडवाजरी में कहा गया है कि अगर हवा विपरीत हो लैडिंग या टेक ऑफ की कोशिश ना करें बल्कि बेस पर वापस लौट जाएं।
डीजीसीए की एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि केदारनाथ घाटी के लिए उड़ान भरने वाले सभी हेलीकॉप्टरों को पर्याप्त दूरी बनाए रखनी है। इसके अलावा हेलिकॉप्टर ऑपरेटर कंपनी को सुनिश्चित करना है कि पायलट ऐसे वातावरण में हेलिकॉप्टर का परिचालन करने में सक्षम हो। इसके अलावा ऑपरेटर यह सुनिश्चित करेंगे कि पायलटों को अच्छी तरह से आराम दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।